×

Jammu Kashmir Militant Attack: अब कुपवाड़ा में आतंकवादियों से शुरू हुई मुठभेड़, जंगलों में चल रही जबर्दस्त फायरिंग

Jammu Kashmir Militant Attack: इससे पहले बांदीपोरा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Nov 2024 8:10 AM IST
Jammu Kashmir Militant Attack
X

Jammu Kashmir Militant Attack   (photo: social media )

Jammu Kashmir Militant Attack: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के लोलाब के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि दो आतंकवादी यहां छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ कल रात से चल रही है।

लोलाब वन क्षेत्र में रात साढ़े 11 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ अभी जारी है।

बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था

इससे पहले बांदीपोरा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक-एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।

खानयार में भी एक आतंकवादी मारा गया था

इससे पहले खानयार में भी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इसी तरह श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ था जिसमें दस लोग घायल हो गए थे। आपको बता दें कि अक्टूबर और नवंबर में आतंकवादियों के हमलों में तेजी आई है। नवंबर माह में आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की यह पांचवीं मुठभेड़ है। जम्मू कश्मीर में अलग अलग नाम से इस समय कई आतंकवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story