×

Jammu Kashmir News: सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ चल रहीं गोलियाँ

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जंगल के अंदर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

Jugul Kishor
Published on: 2 Jun 2023 1:24 PM IST (Updated on: 2 Jun 2023 1:46 PM IST)
Jammu Kashmir News: सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ चल रहीं गोलियाँ
X
भारतीय सुरक्षाबल ( सोशल मीडिया)

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जंगल के अंदर दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। फिलहाल इलाके में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है।

दो से तीन आतंकियों के घेरे जाने की सूचना

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को राजौरी के दस्सल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। जंगल में सुरक्षाबलों को करीब आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलो नें जवाबी फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। इसके अलावा दो से तीन आतंकियों की घेरे जाने की भी सूचना मिल रही है। पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस्सल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जंगल के अंदर तलाशी अभियान जारी है।

बीएसएफ ने मार गिराया था पाकिस्तानी घुसपैठिया

बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात (1 जून) को बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया था। घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी करंसी के 460 रुपए और कुछ सिक्के बरामद हुए थे। हुए थे। सेना ने आशंका जताई थी कि ये घुसपैठिया आतंकी गाइड हो सकता है जो उसके पीछे चल रहे आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए रात के अंधेरे में सीमा पर आ गया है। जानकारी मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी वीके सिहं, कमांडेंट सुरिंदर कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया था। बीएसएफ ने इसकी जानकारी पाकिस्तानी रेंजर्स को दी थी। लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने शव लेने से मना कर दिया था।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story