×

अभी-अभी यहां आतंकियों ने सेना पर ग्रेनेड से किया बड़ा हमला,तीन आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। यह हमला पुलवामा के नेवा गांव में किया गया। इससे पहले सोमवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया।

Aditya Mishra
Published on: 20 Jan 2020 7:10 PM IST
अभी-अभी यहां आतंकियों ने सेना पर ग्रेनेड से किया बड़ा हमला,तीन आतंकी ढेर
X

जम्मू: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। यह हमला पुलवामा के नेवा गांव में किया गया। इससे पहले सोमवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। ढेर किए गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई। वह 29 जून 2018 को श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पीडीपी के तत्कालीन विधायक अजाज मीर के घर से 8 हथियार लूटने का आरोपी था।

इस घटना के बारे में सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है।

मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का नाम वसीम वानी है, जो शोपियां का निवासी है। तीसरे आतंकी की पहचान अभी की जा रही है।मुठभेड़ शोपियां के वाची इलाके में हुआ, जहां आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story