TRENDING TAGS :
आतंकियों ने बरसाई गोलियां: घाटी में हुई बड़ी मुठभेड़, सेना ने दिया तगड़ा जवाब
पुलवामा के मारवाल इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन आलआउट के जरिये आतंकियों की गिरफ्तारी और घाटी में फैले आंतक को खत्म करने के लिए आर्मी लगातार मुस्तैद है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलवामा में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गयी। बताया जा रहा है कि पुलवामा के मारवाल इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
पुलवामा के मारवाल इलाके में फायरिंग
दरअसल, जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश शुरू की। आतंकियों ने सेना की कार्रवाई पर तिलमिलाते हुए फायरिंग कर दी तो सुरक्षबलों ने भी मुहं तोड़ जवाब देने हुए जवाबी फायरिंग की। आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच फिलहाल मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
बता दें कि इसके पहले सोमवार को आतंकियों ने सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की साजिश की थी, जिसे सेना ने फेल कर दिया था। श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी। आर्मी को इसका पता चला तो आईईडी को ढूंढकर तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने रास्ते पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें- धमाके से हिला यूपी! ब्लास्ट सहमे लोग, शव के चिथड़े आये नजर
आतंकियों के निशाने पर पुलिस और सेना
गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों का सफाया हो रहा है। ऐसे में तिलमिलाए आतंकी अब सेना और पुलिस को ही निशाना बना रहे हैं। कई बार आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर सेना पर हमले की साजिश रही, हालाँकि समय रहते आर्मी ने उसे फेल कर दिया।
वहीं सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ी। इसके लिए एलओसी पर पाकिस्तान से होने वाले सीजफायर उल्लघन के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई लेकिन सीमा पर भारतीय जवानों की मुस्तैदी पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के मंसूबो को लगातार फेल कर रही है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।