TRENDING TAGS :
Jammu & Kashmir : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद और दो पोर्टर की मौत
Jammu & Kashmir : जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग के नागिन क्षेत्र में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हो गया है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो पोर्टर की मौत हो गई है।
Jammu & Kashmir : जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास गुलमर्ग के नागिन क्षेत्र में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं और सेना में काम करने वाले दो पोर्टर की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हमलर तब हुआ, जब 18 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी। यह नियंत्रण रेखा (LoC) से महज 5 किलोमीटर दूर है। इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया है। इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हैं। इसके साथ ही सेना में काम करने वाले दो पोर्टर की भी मौत हो गई है। भारतीय सेना और पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, सैन्य कर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इससे पहले सोनमर्ग में हुआ था हमला
इससे पहले 20 अक्टूबर को आतंकियों ने जैडमोढ़ सुरंग परियोजना के शिविर पर हमला कर दिया था। इस हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। यह परियोजना श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला की तलहट्टी में सोनमर्ग के पास है। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि मजदूरों को निशाना बनाने वाले आतंकी पाकिस्तानी घुसपैठिए हो सकते हैं, ये संभवत: बांदीपुर से जिले में आए थे। हालांकि अभी तक हमले के बारे में कोई विश्वसनीय सुराग नहीं मिला है। इससे पहले 3 अक्टूबर को बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
जम्मू में बढ़े आतंकी हमले
जम्मू क्षेत्र में हाल के महीनों में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। जुलाई में डोडा जिले में एक मुठभेड़ में एक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद हो गये थे। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक अलग समूह कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।