×

जम्मू-कश्मीर में सेना अलर्ट: कूपवाड़ा में ताबड़तोड़ फायरिंग, घुसपैठ करते आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने घुसपैठ की है। रात से घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर सेना के जवान नजर बनाए हुए थे।

Vidushi Mishra
Published on: 26 May 2022 8:00 AM IST
Bomb attack on army: again cowardly act of terrorists in Pulwama, today was the visit of Home Minister
X

सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला: Photo - Social Media

Jammu Kashmir: गुरूवार सुबह की जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। यहां कुपवाड़ा में आतंकियों ने घुसपैठ की है। रात से घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर सेना के जवान नजर बनाए हुए थे। जिसके बाद से अब भारतीय सेना और जम्मू पुलिस के साथ एनकाउंटर जारी है। कुपवाड़ा के आस-पास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी संदिग्ध के दिखते ही पुलिस को सूचना देने का आदेश दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में घूसपैठ कर रहे आतंकियों का एनकाउंटर जारी है। पुलिस और सेना के जवान आतंकियों का सफाया करने के लिए लगातार लगे हुए हैं। साथ ही गांव वालों को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

उम्रकैद की सजा

इससे पहले बीते दिन टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Case) में बड़ी खबर सामने आई थी। टेरर फंडिंग मामले में आरोपी रहे 'जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट' (Jammu Kashmir Liberation Front) के अध्यक्ष यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

बीते दिन दिल्ली की एनआईए कोर्ट (NIA Court) में सुनवाई के बाद यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाई। दरअसल यासीन मलिक को दो मामलों में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जबकि सजा के साथ यासीन मलिक पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

आपको बता दें, बीते कुछ हफ्ते ही में टेरर फंडिंग से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को प्रतिष्ठित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक (JKLF Chief Yasin Malik) ने यह कबूल किया था कि कश्मीर (Yasin Malik Kashmir) में चल रही आतंकी गतिविधियों में उसका हाथ शामिल है।

बताया जा रहा कि यासीन मलिक को दिल्ली की एनआईए कोर्ट में सजा सुनाए जाने से पहले जम्मू-कश्मीर में उनके घर पर ड्रोन से नजर रखी गई। जिसके बाद इस फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जिससे किसी प्रकार की कोई असंवेदनशील घटना न हो सके।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story