×

जम्मू कश्मीर: एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में एक एमटेक का छात्र

आतंकियों को छिपे होने की सूचना पर ही ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना के ऑपरेशन से पहले पूरे इलाके को घेर लिया। और मुठभेड़ चालू हो गई,  मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

SK Gautam
Published on: 7 April 2019 11:42 AM IST
जम्मू कश्मीर: एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में एक एमटेक का छात्र
X

शोपियां: शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है। मारे गए आतंकियों में एक एमटेक का छात्र राहिल राशिद शेख भी शामिल है, जिसने हाल ही में आतंकी संगठन ज्वाइन किया था। दूसरे आतंकी की पहचान बिलाल अहमद के रूप में हुई है जो शोपियां का ही रहने वाला है। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे।

ये भी देखें: महाराष्ट्र में पहले चरण वाले 10 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

आतंकियों को छिपे होने की सूचना पर ही ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना के ऑपरेशन से पहले पूरे इलाके को घेर लिया। और मुठभेड़ चालू हो गई, मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। आखिर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी हासिल की।

ये भी देखें: मुस्लिम लीग को ‘वायरस’ कहने पर योगी के खिलाफ आयोग में शिकायत

सुरक्षाबलों के पास सूचना के अनुसार, इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।इससे पहले पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों ने इसी सप्ताह चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। दुर्भाग्य से इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story