×

जम्मू-कश्मीर हिंसा में बढ़ा तनाव, खाने-पीने की वस्तुएं हुई मंहगीं

By
Published on: 14 July 2016 9:06 AM GMT
जम्मू-कश्मीर हिंसा में बढ़ा तनाव, खाने-पीने की वस्तुएं हुई मंहगीं
X

श्रीनगर: कश्मीर में अलगावादी नेताओं ने शुक्रवार तक बंद को बढ़ा दिया है। आतंकी बुरहान की मौत के बाद फैली हिंसा के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कश्मीर में तनाव जारी है। बुधवार को भी घाटी में हिंसा और प्रदर्शन होता रहा।

अलगाववादी नेता हुए अरेस्ट

-बुधवार को अनंतनाग में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

-इससे हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या 36 हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

-शहीदी दिवस पर सैयद अली शाह गिलानी कब्रिस्तान की तरफ जा रहे थे।

-वहां से गिलानी सहित कई अलगाववादी नेताओं को अरेस्ट कर लिया गया था।

खाने पीने की चीजें हो गई हैं मंहगी

-इस हिंसा की वजह से कश्मीर में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

-श्रीनगर, कुपवाड़ा, पंपोर और अनंतनाग सहित कई इलाकों में अब भी कर्फ्यू है।

-कर्फ्यू की वजह से बाहर से आने वाली चीजें रास्ते में ही अटकी हैं।

ये भी पढ़ें...कश्मीर में कम हुईं हिंसा की घटनाएं, तूल देने से बाज नहीं आ रहा पाक

-यहां खाने पीने के सामान की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

-बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से डॉक्टरों की टीम कश्मीर भेजी गई है।

पीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की

-पीएम ने मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग की।

-उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा किसी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...कश्मीर हिंसा पर भड़के सांसद योगी, कहा-आतंकवादियों का न हो महिमामंडन

-आम जनता की सुरक्षा के लिए पूरी एहतियात बरती जाए।

-पीएम ने जनता से शांति बनाए रखन की अपील की है।

Next Story