कश्मीरी युवकों ने ठुकराई गिलानी की अपील, 5000 ने किया पुलिस पद के लिए आवेदन

By
Published on: 21 Sep 2016 7:11 AM GMT
कश्मीरी युवकों ने ठुकराई गिलानी की अपील, 5000 ने किया पुलिस पद के लिए आवेदन
X
jammu kashmir youths applied for job in police department

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के हजारों युवकों ने पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया है। इसके लिए जम्मू के अलग-अलग जिलों से युवा फिटनेस टेस्ट के लिए आ रहे हैं। बता दें कि हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कश्मीरी युवाओं को पुलिस में भर्ती होने से मना किया था। हुर्रियत नेता की अपील को ठुकराते हुए कश्मीर के 5000 से अधिक युवाओं ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद के लिए आवेदन किया है।

इन क्षेत्रों के युवाओं ने किया है अवेदन

-दक्षिणी कश्मीर के सबसे ज्यादातर युवाओं ने एसपीओ के लिए आवेदन किया है।

-अनंतनाग, पुलगाम, कुलगाम और शोपिया जिले को सबसे ज्यादा अशांत इलाका माना जाता है।

-श्रीनगर से 1,336 युवाओं ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है।

आत्मसमर्पण करने वाले आतंकियों को मिलता था ये पद

-एसपीओ पद के लिए महज हर महीने 6 हजार रूपए ही वेतन मिलता है।

-यह पद आत्मसमर्पण करने वाले आतंकियों को दिया जाता था।

-वह पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के तहत काम करते थे।

-बाद में इसे खत्म करके जम्मू-कश्मीर पुलिस में मिला दिया गया।

Next Story