×

जम्मू में भीषण हादसा: सतवारी पुलिस थाने में लगी भयानक आग, खड़े वाहन जलकर खाक

Jammu Fire Break Out: जम्मू के सतवारी पुलिस स्टेशन में रविवार को अचानक आग लग गई, जिसके मद्देनज़र इस भीषण आग से थाने में जब्त अधिकतर वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Rajat Verma
Published on: 5 Jun 2022 10:35 AM IST (Updated on: 5 Jun 2022 11:12 AM IST)
Jammu Massive fire breaks out
X

जम्मू के सतवारी थाने में लगी भीषण आग (सांकेतिक तस्वीर- सोशल मीडिया)

Jammu: जम्मू क्षेत्र के सतवारी पुलिस स्टेशन (Jammu Satwari Police Station) में रविवार को अचानक आग लग गई, जिसके मद्देनज़र इस भीषण आग से थाने में जब्त अधिकतर वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घाटी में घटित हुआ यह एक बेहद ही बड़ा घटनाक्रम है, जिसके तहत घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने आग की व्यापकता को सतवारी पुलिस स्टेशन (Satwari Police Station) से उठने वाली आग की लपटों से बताया। इस भीषण घटना के बीच यह अच्छी खबर रही कि पुलिस स्टेशन में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

फिलहाल शुरुआती जांच के आधार पर आग लगने का असल कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है।

जम्मू क्षेत्र स्थित सतवारी पुलिस स्टेशन में लगी आग इतनी भयानक और भीषण थी कि इसकी तेज उठती लपटों को आसानी से देखा जा सकता था। साथ ही पुलिस स्टेशन परिसर में जब्त वाहन भी एक के बाद एक करके आग की चपेट में आकर जल गए।

यह घटना रविवार 2:00 AM के आसपास की है जब पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर शार्ट सर्किट के चलते लगी आग भयावह रूप लेते हुए पूरे पुलिस स्टेशन मेज फैल गई। हालांकि, इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीम के सहयोग से सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब आधे घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सतवारी थाने में घटित हुई इस अनहोनी को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही गयी है, जिससे मामले में सच्चाई के सभी पक्ष उजागर हो सकें। साथ ही जांच के आधार पर जल्द ही आग लगने के असल कारणों का ज़ल्द ही पता लगाने की बात कही गई है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story