TRENDING TAGS :
बारिश, बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
जम्मू: सामान्य बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से मंगलवार (12 दिसंबर) को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा।
यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया, 'एहतियात संबंधी कारणों से आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया है। यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले जम्मू और श्रीनगर में हमारे नियंत्रण कक्षों से संपर्क साधने की सलाह दी गई है।' बर्फबारी की वजह से कश्मीर घाटी को पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाले मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया है।
आईएएनएस
Next Story