×

हिन्दू दुकानदार लिखना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जब से जमात का मामला सामने आया है देश में कोरोना के बीच मजहब को लेकर लोगों मे शीत वार शुरू हो गया है।  लोग के बीच हर बात में हिंदू मुस्लिम होने की बात सामने आने लगी है। कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के जमशेदपुर  से हैं। यहां पुलिस ने कुछ फल दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं,

suman
Published on: 26 April 2020 10:56 AM IST
हिन्दू दुकानदार लिखना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
X

जमशेदपुर : जब से जमात का मामला सामने आया है देश में कोरोना के बीच मजहब को लेकर लोगों मे शीत वार शुरू हो गया है। लोग के बीच हर बात में हिंदू मुस्लिम होने की बात सामने आने लगी है। कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के जमशेदपुर से हैं। यहां पुलिस ने कुछ फल दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं, क्योंकि उन्होंने 'विश्व हिंदू परिषद् द्वारा अनुमोदित फल दुकान' के बैनर लगाए थे। इसलिए 'हिंदू' शब्द लिखने के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं पुलिस का मानना है कि यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला हैं।

यह पढ़ें....झारखंड में अब तक 13 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक: राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय

बैनरों पर भगवान राम और शिव

बैनरों पर भगवान राम और शिव की तस्वीर के साथ नीचे दुकानदारों के पते दर्ज हैं। ऐसे बैनरों की संख्या शहर में तेजी से बढ़ी है। खासकर उस अफवाह के बाद, जिसमें कहा गया था कि एक विशेष समुदाय के लोग कोरोना महामारी फैलाने के लिए फल और सब्जियों पर थूक लगा रहे हैं। बैनर जैसी खबरें रांची से भी आई हैं, जहां फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदार या ठेले वाले महावीर का झंडा लगा रहे हैं।

एक दुकानदार ने पहचान छुपाने की शर्त पर बताया कि पिछले कुछ दिनों में बिक्री घटने की वजह समुदाय विशेष है। ऐसी स्थिति में यही उपाय बचा था कि लोगों में यह संदेश जाए कि दुकानदार राम, हनुमान या शिव भक्त हैं। इसे देखते हुए ऐसे बैनर लगाए गए।

यह पढ़ें....लखनऊ: सीएम योगी ने राज्य की 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ की बैठक

विरोध-प्रदर्शन की संभावना

दुकानदारों और ठेले वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास ने इसे गलत बताया है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को तुष्टिकरण की नीति बताते हुए हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की है। कहा है कि सरकार छोटे दुकानदारों को निशाना न बनाए। पुलिस अगर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेती है तो वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे



suman

suman

Next Story