TRENDING TAGS :
चोरों की नींद हराम हो गई है कि चौकीदार सोने को तैयार नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर धर्मशाला में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पीएम का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है।
धर्मशाला : पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर धर्मशाला में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हिमाचल आकर घर जैसा महसूस होता है, बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है। नए नेता हिमाचल को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं।
ये भी देखें :राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, वित्त-गृह CM के पास, PWD पायलट को
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पीएम का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। एक साल के बाद फिर हमें आशीर्वाद देने और शुभकामनाएं देने आदरणीय भाई नरेन्द्र मोदी जी हमारे बीच उपस्थित हैं, मैं आपका सभी हिमाचल वासियों की ओर से आपका स्वागत करता हूं।
ये भी देखें : बहुत जपा ‘रामनाम’, अब अयोध्या के महंतों को चाहिए बालू ‘खनन का पट्टा’
क्या बोले मोदी
हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है, यहां का हर गाँव देवी-देवताओं का अपना गाँव है। हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है, यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है जो अपने आप में अक्षुण्ण होती है : पीएम मोदी
हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार ने पिछले एक साल में जन-जन तक पहुंचने का काम किया है और सरकार को हिमाचल के गाँव-गाँव तक पहुंचाया है : पीएम मोदी
हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य में सिर्फ पर्यटन और खेती को आगे लेकर नहीं बढ़ रही है बल्कि राज्य में औद्योगिक संभावनाओं को भी साथ लेकर चल रही है : पीएम मोदी
पुरानी कहावत कही जाती थी, कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी किसी के काम नहीं आती, पहाड़ का पानी बहकर चला जाता है और पहाड़ की जवानी यानी लोग रोजी-रोटी के लिए चले जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसको गलत साबित कर दिखाया है: पीएम मोदी
हिमाचल का कोई भी ऐसा व्यक्ति ऐसा न हो जिसके मोबाइल में इतनी कनेक्टिविटी न हो कि वह ऐसा फिल्म न देख सके: पीएम मोदी
अटल जी के लिए तो हिमाचल उनका दूसरा घर हुआ करता था। ऐसा अटूट रिश्ता रहा है अटल जी और हिमाचल का : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल के दूर दराज के गावों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। केंद्र सरकार राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है : पीएम मोदी
2013 में जहां पूरे भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 70 लाख थी, वहीं 2017 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ के पार पहुंच गई है : पीएम मोदी
एक समय में कांग्रेस OROP के नाम पर देश के जवानों को मूर्ख बनाने का काम करती थी वही काम आज कांग्रेस देश के किसानों के साथ कर रही है, पहले कांग्रेस ने जवानों से झूठ बोला और अब किसानों से बोल रही है : पीएम मोदी
उनको चौकीदार से डर लगने लगा है। चोरों की नींद हराम हो गई है कि चौकीदार सोने को तैयार नहीं है, इसलिए परेशानी है: पीएम मोदी
हिमाचल को जल्द से जल्द ऑर्गेनिक स्टेट बनाने का आग्रह करता हूं। अगर यह एक बार ऑर्गेनिक स्टेट बन गया तो पूरी दुनिया का बाजार इसके लिए खुला है: पीएम मोदी
किसानों पर झूठी बातें बताकर लोगों को भ्रम में मत डालें। पंजाब में चुनाव से पहले कर्जमाफी के वादे किए गए थे लेकिन वहां भी कर्जमाफी नहीं हुई। कर्नाटक में भी सिर्फ कुछ सौ किसानों की ही कर्जमाफी दी गई: पीएम मोदी
चुनाव जीतने के लिए देश के किसान की पीठ में छुरा भोंकना कबतक चलेगा: पीएम मोदी
हिमाचल के टूरिजम के बारे में लगातार चर्चा करता रहता हूं। जहां भी जाता हूं वहां इसकी चर्चा करता हूं: पीएम मोदी