×

जनधन अकाउंट: एक महीने में निकाल पाएंगे सिर्फ 10 हजार, कहां से आए रुपए होगी जांच

By
Published on: 30 Nov 2016 9:31 AM IST
जनधन अकाउंट: एक महीने में निकाल पाएंगे सिर्फ 10 हजार, कहां से आए रुपए होगी जांच
X

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (अारबीआई) ने नोटबंदी के बाद नया सर्कुलर जारी किया है। अब आप अपने जनधन अकाउंट से एक महीने में सिर्फ 10 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे। अगर आप केवाईसी होल्‍डर नहीं है तो आप सिर्फ 5 हजार ही निकाल पाएंगे।

नोटबंदी के बाद जनधन खातों में अचानक पैसे जमा करने की होड़ मच गई। इन खातों में 23 नवंबर तक 65 हजार करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। अचानक इतनी राशि इन खातों में कहां से आई अब इसकी जांच भी हो सकती है।

अारबीआई के रूल के मुताबिक केवाईसी अकाउंट होल्डर्स एक महीने में 10000 रुपए जबकि गैर केवाईसी अकाउंट होल्डर्स 5000 रुपये ही निकाल पाएंगे

क्यों लिया आरबीआई ने ये फैसला

आरबीआई ने यह फैसला किसानों और ग्रामीण खाताधारकों के अकाउंट की सुरक्षा और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से बचाने के लिए लिया है।

जनधन खाता क्या है

-28 अगस्त 2014 को इसकी शुरुआत की गई थी।

-सरकार का उद्देश्य था कि हर घर में कम से कम एक खाता हो।

-इसलिए इसमें काफी सहूलियतें दी गईं। जीरो बैलेंस से ये अकाउंट खोले गए।

-पिछले 2 सालों में साढ़े 25 करोड़ खाते खुले हैं।



Next Story