बीजेपी के भस्मासुर : शिरोमणि अकाली दल के निशाने पर नरेश

Rishi
Published on: 13 March 2018 8:52 AM GMT
बीजेपी के भस्मासुर : शिरोमणि अकाली दल के निशाने पर नरेश
X

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अभिनेत्री और नेता जया बच्चन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल की निंदा की। अग्रवाल ने भाजपा के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने अभिनेत्री व राजेनता जया बच्चन को 'महज फिल्मों में नाचने वाली' कहा है।

शिरोमणि अकाली दल की नेता ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, "जो बयान दिया है, वह बहुत शर्मनाक है। इसकी निंदा की जानी चाहिए।"

शिरोमणि अकाली दल भाजपा के पुराने सहयोगियों में से एक है।

उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी अग्रवाल की मानसिकता दर्शाती है और आशा जताई कि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू इस मामले में संज्ञान लेंगे।

हरसिमरत ने कहा, "जब कोई निर्वाचित प्रतिनिधि इस तरह की भाषा बोलता है, तो यह उसकी मानसिकता को दर्शाता है। युवा पीढ़ी को इससे गलत संदेश जाता है।"

अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर हरसिमरत ने कहा कि उन्हें (नरेश अग्रवाल को) खुद शर्मिदगी महसूस करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें वेंकैया नायडू पर भरोसा है। वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और जरूरी कदम उठाएंगे।

अग्रवाल ने सोमवार को कहा था कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सीट के लिए टिकट देने से इंकार कर दिया है और इसे ऐसी शख्स को दे दिया जो बस फिल्मों में नाच सकती है और अभिनय कर सकती है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story