TRENDING TAGS :
जयललिता की भतीजी ने कहा- मेरी बुआ ने शशिकला को नहीं घोषित किया था उत्तराधिकारी
चेन्नई: एआईएडीएमके के मंत्री तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद शशिकला से पार्टी संभालने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार इसके सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ''अगर शशिकला पार्टी की कमान संभालेंगी तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा। पार्टी में कई लोग इसके पक्ष में नहीं है। इससे पार्टी टूट भी सकती है। यह गलत है कि मेरी बुआ ने शशिकला या उनके किसी रिश्तेदार को उत्तराधिकारी घोषित किया था।'' दीपा जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी हैं।
राजनीति में रख सकती हैं कदम
दीपा जयकुमार ने बातों-बातों ने इशारा दिया कि वो जल्द ही राजनीति की दुनिया में कदम रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो राजनीति में आने में कोई बुराई नहीं है। पार्टी की कमान किसे संभालनी चाहिए, इसे जनता पर छोड़ देना ही बेहतर होगा। जनता जिसे चाहे पार्टी को उसी को कमान सौंपनी चाहिए।