×

अम्मा बोलीं- लोगों की दुआओं ने दी नई जिंदगी, प्यार करने वालों का शुक्रिया

By
Published on: 14 Nov 2016 11:53 AM IST
अम्मा बोलीं- लोगों की दुआओं ने दी नई जिंदगी, प्यार करने वालों का शुक्रिया
X

चेन्नईः तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे लोगों की दुआओं से नया जीवन मिला है। अम्मा ने 19 नवंबर को होने वाले चुनावों में एआईएडीएमके के पक्ष में वोट करने के लिए लोगो से अपील की।

एआईएडीएमके ने एक बयान जारी किया जिसमें जयललिता ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे नया जीवन आप सब की वजह से मिला है। इस खुशी को मैं सबसे पहले आप लोगों से साझा कर रही हूं। मैं बहुत जल्द ठीक होकर काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हूं।

जयललिता के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा आत्महत्या के प्रयास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इससे दुखी हूं। मैं कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं की वह कड़ी मेहनत करें और कहा कि आपकी वफादारी एआईएडीएमके के विकास और सफलता के लिए होनी चाहिए।

Next Story