×

Jaypee Group के सैकड़ों बायर्स ने घेर लिया पुलिस कंट्रोल रूम

Rishi
Published on: 9 Sept 2017 3:49 PM IST
Jaypee Group के सैकड़ों बायर्स ने घेर लिया पुलिस कंट्रोल रूम
X

नोएडा। जिस तरह से दिल्ली एनसीआर में बिल्डर्स निवेशकों के साथ धोखे का खेल अंजाम दे रहे हैं। उससे लोगों का का इनसे विश्वास उठने लगा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह बिल्डर्स या तो अपने को दिवालिया घोषित कर रहे हैं, या फिर उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स को अधूरा छोड़ काम बंद कर दिया है। इससे बायर्स में काफी आक्रोश है उन्हें सरकार और प्रशासन से कुछ उम्मीद भी थी, लेकिन वहां से भी उनके हाथ कुछ लग नहीं रहा।

ये भी देखें:हमसफर में देखती है लड़कियां ये क्वालिटी, लड़के रखें इसका ध्यान

शायद ही यहाँ कोई ऐसा ग्रुप हो जो समय से अपने बायर्स को फ्लैट मुहैया करा चुका है या फिर कराने वाला हो। वर्ना चाहे जितना भी बड़ा ग्रुप हो उन्होंने सिर्फ धोखा दिया। इसके खिलाफ अब बायर्स मुखर हो चुके हैं, आए दिन धरना प्रदर्शन चल रहे हैं। केंद्र से लेकर यूपी के मंत्री तक सिर्फ भरोसा दे रहे हैं, लेकिन कर कुछ नहीं रहे आम्रपाली हो जेपी हो सभी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। शव यात्रा निकाली जा रही है, शनिवार को भी एक बार फिर बायर्स का ग़ुस्सा फूट पड़ा और लगभग 800 बायर्स ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने प्रदर्शन आरंभ कर दिया।

ये भी देखें:किसी को गुड़-बाजरा तो किसी को चाहिए पनीर, नॉनवेज से दूर ऐसी है बी-टाउन स्टार्स की डाइट

ये भी देखें:हैदराबाद में GST काउंसिल की मीटिंग, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

बायर्स का कहना है कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम नोएडा, ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस-वे जाम कर देंगे। ये बायर्स जेपी बिल्डर्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ये भी देखें:विक्रम भट्ट ने दी सलाह: इंडियन हॉरर फिल्मों से ‘मंबो जंबो’ बाहर हो तो मिलेगा बढ़ावा

दोपहर 12 बजे से लग रहे मोदी,योगी व प्रशासन के खिलाफ नारे

जेपी बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में जेपी बायर्स ने सेक्टर-14ए स्थित पुसिल कंट्रोल रूम का घेराव कर रखा है। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से वह धरने पर बैठे है। दोपहर से ही पुलिस प्रशासन, प्रदेश सरकार व मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। प्रशासनिक आला अधिकारी भी मौके पर है। लेकिन उनकी बात सुनने को कोई राजी नहीं। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया जेपी बिल्डर के खिलाफ की गई एफआईआर पर काम किया जा रहा है। लेकिन बायर्स इस जांच से संतुष्ट नहीं है।

ये भी देखें:आंदोलनों की आग में झुलसा हरियाणा, खट्टर सरकार के प्रशासनिक कौशल पर सवाल

ये भी देखें:घोर लापरवाही…डिप्टी सीएम के सामने रिवाल्वर लेकर पहुंचा युवक!

विदेश भागने पर जिम्मेदारी किसकी

हाथों में तख्ती लिए सैकड़ों की संख्या में बायर्स कंट्रोल रूम पहुंचे। उनके साथ महिलाएं व बच्चे में शामिल है। बायर्स की मांग है कि जब जेपी बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। तो अभी तक कार्यवाही क्यो नहीं की गई। वह बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। बायर्स का आरोप है कि यदि जेपी मालिक देश छोड़कर भाग गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ हल्की नोंकझोंक भी हुई।

ये भी देखें:तूफान ‘इरमा’ ने क्यूबा में दी दस्तक, सात लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

ये भी देखें:Exclusive : BCCI चीफ क्यूरेटर की लखनऊ स्टेडियम की पिच पर राय

हमे चाहिए घर या पैसा, नहीं चाहिए मंत्रियों की बैठक

बायर्स ने कहा कि हम आरपार की लड़ाई लड़ने आए है। आश्वासन और मंत्रियों की समिति से बहुत वार्ता हो चुकी है। हमारा पैसा बिल्डर के पास है और उससे अपना हक लेकर रहेंगे। मंत्रियों, अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर बहुत हो चुका है। घर मिलने में पहले ही इतने साल बीत गए। अब एक नहीं सुनी जाएगी हमको हमारा घर दिलाओं।

ये भी देखें:Kyun Thak Rahe ho यार ! दिल से बोलो न #HappyBirthdayAkshayKumar

ये भी देखें:हाईकोर्ट ने कहा- सरकारी अस्पतालों के पास खोले जाएं जन औषधि केंद्र

सड़क जाम वाहन चालकों को परेशानी

सेक्टर-14ए स्थित कंट्रोल रूम नोएडा व दिल्ली का मुख्य प्रवेश द्वार है। यह सड़क आगे नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस-वे को जोड़ती है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में पहुंच बायर्स व भारी पुलिस के बीच नुकसान वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है। मौके पर जाम की स्थिति है।

ये भी देखें:OMG: इस आम आदमी की वजह से छिन जाएगा जापान की राजकुमारी का सिंहासन

2500 बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका

एनसीएलटी के आदेश जेपी की दीवालिया प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद विश टाउन के 2500 बायर्स सुप्रीम कोर्ट में जनहित की रक्षा करने की याचिका दायर की है। याचिका के सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि दीवालिया प्रक्रिया पर आपके फैसले के विरोध में आईडीबीआई बैंक ने भी याचिका दायर की है। ऐसे में दोनों पक्षो की सुनवाई के बीच बायर्स के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही मकान मिलने में हो रही देरी पर 18 प्रतिशत ब्याज के साथ पेनाल्टी भी दिलाए जाए।

ये भी देखें:तलाक के बाद मलाइका के बदले अंदाज, एक इवेंट में ऐसे पहुंची करके सबको नजरअंदाज

ये भी देखें:BIRTHDAY SPECIAL: 84 साल की हुई आशा भोंसले, सुनिए उनके टॉप 7 गाने

अभी इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी होगा बवाल

प्रोजेक्‍ट का नाम -लॉन्‍च का साल -प्रोजेक्‍ट की मौजूदा स्थिति -पजेशन मिलने की संभावना -लोकेशन

अजनारा अम्ब्रोसिआ अप्रैल 2012 निर्माणाधीन अगस्‍त 2018 नोएडा सेक्टर 118

सुपरटेक रोमानो अक्टूबर 2013 निर्माणाधीन जुलाई 2017 नोएडा सेक्टर 118 एक्‍सप्रेस जेनिथ अप्रैल 2011 निर्माणाधीन मार्च 2016 नोएडा सेक्टर 177

एसडीएस एनआरआई रेजिडेंसी दिसंबर 2010 निर्माणाधीन मार्च 2016 नोएडा सेक्टर 45

ये भी देखें:मौज में आउटसोर्सिंग घोटालेबाज, अधर में लटका पीएम का स्वच्छता अभियान

टूडे राइज रेजीडेंसी दिसंबर 2010 निर्माणाधीन अक्‍टूबर 2016 नोएडा सेक्टर 135

वेव सिटी सेंटर अक्टूबर 2013 निर्माणाधीन मार्च 2018 नोएडा सेक्टर 132

जेपी ग्रीन क्‍यूब सितंबर 2010 निर्माणाधीन दिसंबर 2016 नोएडा सेक्टर 128

अर्बाटेक जेवियर नवंबर 2011 निर्माणाधीन जुलाई 2016 नोएडा सेक्टर 168

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story