×

बिहार में जेडीयू MLC के बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने पिता को पकड़ा

By
Published on: 8 May 2016 4:13 PM IST
बिहार में जेडीयू MLC के बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने पिता को पकड़ा
X

गया: जिले में शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले में जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ भी कर चुकी है।

किसने चलाई गोली ?

-जानकारी के अनुसार युवक पर गोली चलाने वाला बिंदी यादव का बेटा रॉकी है।

-गया के रामपुर में हुई इस वारदात में गोली लगने से युवक आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी।

-रॉकी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कहा-गलती से चली गोली

-पूछताछ के बाद बिंदी यादव ने मीडिया को बताया कि घटना के वक्त उनका बेटा गाड़ी चला रहा था।

-जबकि बाकी चार लोग नशे की हालत में थे।

-उन्होंने कहा कि बेटे से गलती से गोली चली थी।

-यादव ने कहा, 'उन्होंने मेरे बेटे की कार को ओवरटेक कर उसे रोका और कार से बाहर निकालकर उसकी पिटाई की।

-हमलावर से बचाव में मेरे बेटे ने बंदूक निकाली थी लेकिन गलती से गोली चल गई।

आरोपी का एसयूवी आरोपी का एसयूवी

कमांडो की यूनिफॉर्म में था एक आरोपी

-मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर बिंदी यादव को गिरफ्त में लिया गया है।

-मृतक के दोस्त आयुष ने बताया, अज्ञात लोगों ने पहले तो उसके दोस्त की पिटाई की, फिर उसे गोली मार दी।

-उसने बताया कि एक आरोपी कमांडो की यूनिफॉर्म में था।

मृतक का जेडीयू नेता से रिश्ता नहीं

-शुरुआत में जानकारी मिल रही थी कि मरने वाला युवक जेडीयू महानगर अध्यक्ष का भतीजा है।

-हालांकि बाद में जानकारी मिली कि वो जेडीयू के किसी नेता का रिश्तेदार नहीं है।

Next Story