×

Bihar News: जेडीयू एमएलसी के बेटे की बुलेट में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Bihar News: जिले के जैतपुर ओपी के पोखरैरा इलाके में हुआ है जहां एक अज्ञात वाहन ने राहुल राज उर्फ छोटू सिंह को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Sept 2024 9:46 PM IST
JDU MLC Dinesh Singhs son died in a road accident, was run over by an unknown vehicle
X

JDU MLC दिनेश सिंह के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने रौंदा: Photo- Social Media

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें जनता दल (यूनाइटेड) के एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस उन्हें सरैया पीएचसी ले गयी जहां डॉक्टर ने छोटू सिंह को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा जिले के जैतपुर ओपी के पोखरैरा इलाके में हुआ है जहां एक अज्ञात वाहन ने राहुल राज उर्फ छोटू सिंह को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

बुलेट बाइक से कहीं जा रहे थे तभी हुआ हादसा

इस सड़क दुर्घटना के बारे में मिली और जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बुलेट बाइक से छोटू सिंह कही जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने कुचल उन्हें कुचल दिया। घटनास्थल पर छोटू सिंह घायल अवस्था में मिले और बाइक क्षत-विक्षत अवस्था में पाई गई।

डॉक्टर ने छोटू सिंह को मृत घोषित कर दिया

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जैतपुर थाने की पुलिस उन्हें उठाकर सरैया पीएचसी ले गयी जहां डॉक्टर ने छोटू सिंह को मृत घोषित कर दिया। सरैया के डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि छोटू सिंह की मौत हो गई है। बेटे के शव को देखकर घर में मातम पसर गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story