×

बिहारः JDU MLC मनोरमा देवी फरार, हत्या के आरोपी रॉकी की हैं मां

Rishi
Published on: 11 May 2016 10:59 AM IST
बिहारः JDU MLC मनोरमा देवी फरार, हत्या के आरोपी रॉकी की हैं मां
X

पटनाः बिहार में जेडीयू की एमएलसी मनोरमा देवी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मनोरमा के बेटे रॉकी पर एक छात्र की हत्या का आरोप है। गया में मनोरमा के घर से शराब बरामद हुई थी। बिहार में शराब बैन है। इस वजह से एक्साइज डिपार्टमेंट ने मुकदमा दर्ज कर घर को सील कर दिया है। बता दें कि एमएलसी के पति बेटे को शरण देने के आरोप में पहले ही जेल में हैं।

यह भी पढ़ें...फरार रॉकी ARREST, पासवान ने की बिहार में PRESIDENT RULE की मांग

क्या है मामला?

-मनोरमा के बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी पर छात्र की हत्या का आरोप है।

-छात्र ने गाड़ी ओवरटेक की तो रॉकी ने उसे गोली मार दी थी।

-मनोरमा के पति बिंदी यादव को बेटे को शरण देने में जेल भेजा गया था।

-बाद में एमएलसी ने बेटे को गिरफ्तार कराया।

rockeynewztrack फाइलः राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव

नीतीश ने दिए हैं कार्रवाई के आदेश

-बिहार में शराब बैन है, फिर भी एमएलसी के घर शराब मिली।

-सीएम नीतीश कुमार ने मनोरमा की गिरफ्तारी के आदेश दिए।

-मनोरमा देवी को जेडीयू से सस्पेंड भी कर दिया गया है।

-फिलहाल एमएलसी का कुछ अता-पता नहीं है।

पति पर भी हैं गंभीर आरोप

-मनोरमा के पति बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी पर गंभीर आरोप हैं।

-बिंदी यादव पर राजद्रोह का मुकदमा चल चुका है।

-नक्सलियों की मदद करने का भी बिंदी पर आरोप लगा था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story