×

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी बने टॉपर

JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 9 Jun 2024 12:54 PM IST (Updated on: 9 Jun 2024 2:19 PM IST)
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी बने टॉपर
X

JEE Advanced 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-एडवांस्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे रविवार को घोषित किए गए, जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट (jeeadv.ac.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

IITमें प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जिनमें से 7,964 महिलाएं हैं। इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल 360 में से 322 अंक हासिल कर शीर्ष रैंक वाली महिला उम्मीदवार रही हैं। उनकी आल इंडिया रैंक सातवीं है।

शीर्ष 10 की लिस्ट में शामिल अन्य उम्मीदवारों के नाम

आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रुड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र), कोडुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास क्षेत्र)।


कल से शुरू होगा जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र होंगे। पंजीकरण कल, 10 जून से (JoSAA) पर शुरू होगा।


जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेईई एडवांस 2024 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन संख्या और जन्म की तारीख दर्ज करें।

जेईई एडवांस्ड 2024 का स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।

परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।


Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story