TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन के डे 2 सेशन 1 एग्जाम का आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ के साथ लॉग इन करना होगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 23 Jan 2023 12:26 PM IST
JEE Main 2023 Admit Card
X

JEE Main 2023 Admit Card  (photo: social media )

JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के पहले सेशन के दूसरे दिन का एडमिट कार्ड आज जारी करने जा रहा है। एग्जाम में बैठने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले 21 जनवरी को पहले दिन हॉल टिकट जारी किए गए थे।

एनटीए इस बार दो सेशन में जेईई मेन एग्जाम आयोजित कर रहा है। एनटीए बीई, बीटेक पेपर के लिए जेईई मेन पेपर 1 आयोजित करेगा, जबकि B.Arch और B.Planning पेपर क्रमशः पेपर 2ए और पेपर 2बी के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे। पहला सेशनल 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसके ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 तक थी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ के साथ लॉग इन करना होगा। डे 2 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आज यानी सोमवार 23 जनवरी 2023 को वेबसाइट (https://jeemain.nta.nic.in/) पर लाइव होने वाला है। उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड पा सकेंगे।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।

- होमपेज पर जेईई मेन 2023 सेशन 1 डे 2 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

- जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।

- अब जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड जमा करें और डाउनलोड कर लें।

- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और परीक्षा के दिन अपने साथ रखें।

बता दें कि जेईई मेन 2023 सेशन 1 पेपर 1 (BE/BTech) के लिए 24,25,29.30,31 जनवरी और 01 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। वहीं,पेपर 2 BArch/BPlanning परीक्षा 28 जनवरी को एक शिफ्ट में होगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story