×

सीएम रघुवर के फोन से गायब हुआ नेटवर्क, पुलिस ने BSNL अधिकारियों को उठाया

राजभवन में ठहरे सीएम रघुवर दास के मोबाईल फोन में नेटवर्क न आना बीएसएनएल के दो कर्मचारियों के लिए आफत बन गया पुलिस ने इन्हें आधी रात घर से उठा लिया। मामला झारखंड के दुमका का है, जहां सीएम रघुवर दास 'जन चौपाल' में हिस्सा लेने के लिए राजभवन में ठहरे थे।

Rishi
Published on: 5 Dec 2018 9:49 AM IST
सीएम रघुवर के फोन से गायब हुआ नेटवर्क, पुलिस ने BSNL अधिकारियों को उठाया
X

दुमका : राजभवन में ठहरे सीएम रघुवर दास के मोबाईल फोन में नेटवर्क न आना बीएसएनएल के दो कर्मचारियों के लिए आफत बन गया पुलिस ने इन्हें आधी रात घर से उठा लिया। मामला झारखंड के दुमका का है, जहां सीएम रघुवर दास 'जन चौपाल' में हिस्सा लेने के लिए राजभवन में ठहरे थे। सोमवार आधी रात सीएम ने मोबाइल फोन में नेटवर्क न मिलने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने 'त्वरित कार्रवाई' करते हुए बीएसएनएल के दो कर्मचारियों को घर से उठा लिया और उन्हें सुबह 3 बजे तक थाने में बैठा कर रखा गया।

ये भी देखें :इटावा: BJP कमल सन्देश पद यात्रा में फायरिंग, जमकर चले लाठी डंडे

क्या है मामला

राजभवन में ठहरे सीएम के मोबाइल फोन में नेटवर्क न आने की वजह से बीएसएनएल जिला प्रबंधक पीके सिंह और सहायक जूनियर टेलिकॉम अधिकारी को सजा के तौर पर पुलिस ने थाने में तीन घंटे तक बिठाए रखा।

इस घटना को लेकर इलाके के बीएसएनएल कर्मचारियों में काफी गुस्सा है।

ये भी देखें :सीएम योगी ने की सुमित व प्रत्यूष के परिवार को 10-10 लाख देने की घोषणा



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story