TRENDING TAGS :
सीएम रघुवर के फोन से गायब हुआ नेटवर्क, पुलिस ने BSNL अधिकारियों को उठाया
राजभवन में ठहरे सीएम रघुवर दास के मोबाईल फोन में नेटवर्क न आना बीएसएनएल के दो कर्मचारियों के लिए आफत बन गया पुलिस ने इन्हें आधी रात घर से उठा लिया। मामला झारखंड के दुमका का है, जहां सीएम रघुवर दास 'जन चौपाल' में हिस्सा लेने के लिए राजभवन में ठहरे थे।
दुमका : राजभवन में ठहरे सीएम रघुवर दास के मोबाईल फोन में नेटवर्क न आना बीएसएनएल के दो कर्मचारियों के लिए आफत बन गया पुलिस ने इन्हें आधी रात घर से उठा लिया। मामला झारखंड के दुमका का है, जहां सीएम रघुवर दास 'जन चौपाल' में हिस्सा लेने के लिए राजभवन में ठहरे थे। सोमवार आधी रात सीएम ने मोबाइल फोन में नेटवर्क न मिलने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने 'त्वरित कार्रवाई' करते हुए बीएसएनएल के दो कर्मचारियों को घर से उठा लिया और उन्हें सुबह 3 बजे तक थाने में बैठा कर रखा गया।
ये भी देखें :इटावा: BJP कमल सन्देश पद यात्रा में फायरिंग, जमकर चले लाठी डंडे
क्या है मामला
राजभवन में ठहरे सीएम के मोबाइल फोन में नेटवर्क न आने की वजह से बीएसएनएल जिला प्रबंधक पीके सिंह और सहायक जूनियर टेलिकॉम अधिकारी को सजा के तौर पर पुलिस ने थाने में तीन घंटे तक बिठाए रखा।
इस घटना को लेकर इलाके के बीएसएनएल कर्मचारियों में काफी गुस्सा है।
ये भी देखें :सीएम योगी ने की सुमित व प्रत्यूष के परिवार को 10-10 लाख देने की घोषणा