TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Deoghar Airport: 400 करोड़ में बना झारखण्ड का दूसरा एयरपोर्ट, जानें इसकी खूबियां

Jharkhand Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद राज्य का दूसरा एयरपोर्ट होगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 12 July 2022 8:03 AM IST (Updated on: 12 July 2022 8:03 AM IST)
Jharkhand Deoghar Airport
X

Jharkhand Deoghar Airport (Photo Social Media)

Click the Play button to listen to article

Jharkhand Deoghar Airport: आदिवासी बहुल राज्य झारखंड में कल यानी मंगलवार 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। पीएम मोदी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध करोड़ों हिंदुओं के आस्था का केंद्र देवघर आएंगे। यूं तो प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में झारखंड को हजारों करोड़ का सौगात देने जा रहे हैं लेकिन सबसे अधिक चर्चा देवघर के नवर्निमित एयरपोर्ट की हो रही है। देवघर एयरपोर्ट राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद राज्य का दूसरा एयरपोर्ट होगा। लिहाजा इसे लेकर न केवल झारखंड बल्कि दक्षिण-पूर्वी बिहार के लोगों में खासी उत्सुकता देखी जा रही है।

कल होगा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को अपने झारखंड प्रवास के दौरान देवघर एयरपोर्ट को जनता को सुपुर्द करेंगे। उन्होंने 18 जुलाई 2018 को इस एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखी थी। एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पांच साल में 400 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया है। देवघर एयरपोर्ट झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों की सेवा के लिए डेवलप किया गया है।


देवघर एयरपोर्ट की खूबियां

653.75 एकड़ में फैले देवघर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। इसके पास 2500 मीटर लंबा रनवे है, जो एयरबस ए320 और बोइंग 737 विमान को दोनों प्रकार के विमानों को संभालने में सक्षम है। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग 4 हजार वर्गमीटर में फैला हुआ है, जो कि इको फ्रैंडली है। इसमें 180 यात्रियों के एक साथ बैठने का इंतजाम है।

इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग को मंदिर का रूप दिया गया है, इसमें आदिवासी कला, हस्तशिल्प और स्थानीय भित्ति चित्र और चित्र हैं। यात्रियों को हवाई अड्डे के रनवे से ही बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा। टर्मिनल बिल्डिंग में छह चेक – इन काउंटर और दो आगमन बेल्ट है, जिसमें 200 यात्रियों की पीक आवर हैंडलिंग क्षमता है।


देवघर एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सेवाओं का होगा विस्तार

देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे लोगों को यहां से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की सुविधा भी मिलने लगेगी। 12 जुलाई को कोलकाता से देवघर के लिए सुबह 10.45 में विमान उड़ान भरेगी और सुबह 11.55 में देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं देवघर हवाई अड्डे से शाम 4.35 में पहली उड़ान भरेगी जो 5.50 में कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। विमान सेवा शुरू करने वाली इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि जल्द यहां से देश के अन्य महानगरों के लिए विमान सेवा की शुरूआत की जाएगी।


देवघर एयरपोर्ट से सावन में आने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा

देवघर पहले से ही पर्यटन के लिहाज से देश के नक्शे पर अपने जगह बना चुका है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर जहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। अब तक लोग सड़क या ट्रेन के जरिए भारत के कोने – कोने से यहां पहुंचते थे, जिसमें समय काफी लगता था। मगर अब विमान सेवा शुरू होने जाने के बाद आने – जाने की कठिनाई दूर हो जाएगी, लोग कम समय में बाबा के दर्शन कर सकेंगे। हवाई सुविधा के चालू होने के बाद देवघर और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन का काफी विकास भी होगा।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story