×

Dumka Murder Case: अंकिता की सामने आई हत्यारे शाहरूख के साथ तस्वीर, जानें क्या है इसकी सच्चाई

Dumka Murder Case: शाहरूख और उसके परिवारवालों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं...

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Aug 2022 6:28 PM IST
ankita murder case horror story of dumka school girl ankita accused shahrukh hussain all details
X

अंकिता सिंह (फाइल फोटो)

Dumka Murder Case: दुमका की रहने वाली 12वीं की छात्रा अंकिता सिंह की हत्या (Ankita Singh murder) ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य वारदात की चर्चा देशभर में हो रही है। अंकिता को उसी के मोहल्ले का युवक शाहरूख हुसैन (Accused Shahrukh Hossain) ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था। अंकिता पांच दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रहीं, जिसके बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। आरोपी शाहरूख को पिछले मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अंकिता की मौत के बाद झारखंड का सियासी माहौल गरमा गया है।

सोशल मीडिया पर भी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है। राजनीतिक संकट से जूझ रही हेमंत सोरेन सरकार (hemant soren government) के लिए इस मामले ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। विपक्षी बीजेपी और तमाम हिंदू संगठन इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। राज्य में सांप्रदायिक तनाव भी देखा जा रहा है। इस घटना का विरोध कर रहे लोगों में शाहरूख और उसके परिवारवालों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिसमें आरोपी शाहरूख और अंकिता एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।

क्या है तस्वीर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की न्यूजट्रैक पुष्टि नहीं करता है लेकिन इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि अंकिता और शाहरूख के बीच कभी न कभी अच्छी जान-पहचान जरूर रही होगी। दो तस्वीरों में जहां अंकिता शाहरूख के कार में सेल्फी खिंचवाती नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वो शाहरूख के साथ बांध के किनारे किसी पिकनिक स्पॉट पर तस्वीर खिंचवाते नजर आ रही है।

इन वायरल तस्वीरों पर पीड़ित परिवार का भी पक्ष आया है। अंकिता के परिवार के एक सदस्य अंकित कुमार ने कहा कि तस्वीर में शाहरूख के साथ दिख रही लड़की अंकिता ही है लेकिन आज के समय में ऐसी तस्वीरों को फोटोशॉप के माध्यम से भी तैयार कराया जा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि तस्वीरों की जांच करवाई जाए। विकास ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले शाहरूख ने अंकिता के कमरे की खिड़की में तोड़फोड़ की थी। जिसकी सूचना अंकिता के पिता ने शाहरूख के भाई सलमान को दी थी।

क्या है पूरा मामला

23 अगस्त को सुबह पांच बजे दुमका की रहने वाली 12 क्लास की छात्रा अंकिता सिंह जब अपने कमरे में सो रही थी, तब उसके ऊपर शाहरूख हुसैन नामक युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। इस घटना में अंकिता 90 प्रतिशत जल गई थी। उसे आनन-फानन में रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करते हुए आखिरकार 29 अगस्त रात ढ़ाई बजे उसकी मौत हो गई। मरने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने उसने अपनी पूरी आपबीती सुनाई कि किस तरह उसी के मोहल्ले का रहने वाला शाहरूख हुसैन बीते दो सालों से उसकी जिंदगी को नरक बनाए हुआ था।

इस हत्याकांड को लेकर झारखंड में उबाल आया हुआ है। राजनीतिक दल और समाजसेवी संगठन आरोपी शाहरूख को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) भी इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को समन जारी कर केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story