TRENDING TAGS :
Jharkhand Election 2024 : पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, वैकल्पिक व्यवस्था में जुटे अधिकारी
Jharkhand Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उन्हें दिल्ली लौटने में देरी हुई।
Jharkhand Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उन्हें दिल्ली लौटने में देरी हुई। वह एक घंटे से ज़्यादा समय से देवघर हवाई अड्डे पर हैं। यहां हवाई क्षेत्र में 'नो फ़्लाइंग ज़ोन' घोषित कर दिया गया है। उनके दिल्ली लौटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा की जा रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पहुंचे और नृत्य कलाकारों से की और पारंपरिक ढोल पर हाथ भी आजमाया। इसके साथ ही उन्हें आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। पीएम ने इस दौरान 6,640 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।
सरकार ने बढ़ाया बजट
पीएम मोदी ने जमुई में रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि एनडीए सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया था। 10 साल पहले आदिवासी क्षेत्रों और आदिवासी परिवारों के विकास के लिए बजट 25,000 करोड़ रुपए से भी कम था, हमारी सरकार ने इसे 5 गुना बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने देश के 60,000 से ज़्यादा आदिवासी गांवों के विकास के लिए एक विशेष योजना शुरू की है धरती आबा, जनजातीय ग्राम, उत्कर्ष अभियान। उन्होंने कहा कि इसके तहत आदिवासी गांवों में करीब 80,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसका उद्देश्य आदिवासी समाज को ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराना और युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोज़गार के अवसर पैदा करना है।
एक साल तक चलेगा जयंती कार्यक्रम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल आज ही के दिन मैं धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में था। आज मैं उस धरती पर आया हूं, जिसने शहीद तिलका मांझी की वीरता देखी है। लेकिन इस बार यह कार्यक्रम और भी खास है, क्योंकि आज से पूरे देश में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम अगले एक साल तक जारी रहेगा।