×

झारखंड : भूमि अधिनियमों में संशोधन के विरोध में 50 नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन फूंका

झारखंड में दो भूमि अधिनियमों में संशोधन के विरोध में राज्य के बोकारो जिले में 50 से अधिक नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन में आग लगा दी।

sujeetkumar
Published on: 26 May 2017 6:47 AM GMT
झारखंड : भूमि अधिनियमों में संशोधन के विरोध में 50 नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन फूंका
X

रांची: झारखंड में दो भूमि अधिनियमों में संशोधन के विरोध में राज्य के बोकारो जिले में 50 से अधिक नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने गुरुवार रात दुमरी विहार रेलवे स्टेशन पर हमला कर दिया और स्टेशन में रखे सामानों तथा अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने स्टेशन पर खड़े इंजन को भी आग के हवाले कर दिया और रेल कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो वायरलेस फोन अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें...झारखंड में कम हो रही हाथियों की आबादी के लिए जिम्मेदार हैं यह फैक्ट्स, पर वन विभाग

नक्सली जाते समय एक पर्चा छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि उनका विरोध राज्य के दो भूमि अधिनियमों- छोटा नागपुर पट्टेदार अधिनियम और संथाल परगना पट्टेदार अधिनियम में बदलावों को लेकर है, जो कृषि भूमि का इस्तेमाल गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए करने की अनुमति प्रदान करता है।

सौजन्य- आईएएनएस

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story