×

गुजराती MLA जिग्नेश ने दिल्ली में मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

Rishi
Published on: 5 Jan 2018 5:42 PM IST
गुजराती MLA जिग्नेश ने दिल्ली में मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा
X

नई दिल्ली : गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दलितों के खिलाफ हिंसा पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया। जिग्नेश ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने न तो कोरेगांव-भीमा में घटना स्थल का दौरा किया था और न तो कोई भड़काऊं भाषण ही दिया था। गोरेगांव-भीमा में एक जनवरी को हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

ये भी देखें : Mevani, Umar Khalid booked for ‘inciting passions’ in Pune

उन्होंने कहा, "यदि दलित शोषण के खिलाफ लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें सड़कों पर उतरना होगा। अगर दलित समाज के एक विधायक को निशाना बनाया जाता है, तो आम आदमी बोलने की हिम्मत कैसे कर सकता है?"

ये भी देखें : जिग्नेश मेवाणी-उमर खालिद पर FIR, सार्वजनिक कार्यक्रम-भाषण पर भी रोक

उन्होंने कहा, "दलितों के खिलाफ हिंसा के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोदीजी को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। वह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?"

पुलिस ने गुरुवार को भड़काऊ भाषण देने के आरोप पर मेवानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। कथित तौर पर मेवानी के भड़काऊं भाषण के कारण दलितों और मराठों के बीच जातीय तनाव पैदा हुआ था।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से दलित आक्रोशित हो सकते हैं, जिसके कारण अधिक हिंसा भड़क सकती है। उन्होंने दलितों से शांति बनाए रखने की अपील की।

मेवानी ने कहा कि वह नौ जनवरी को दिल्ली में एक रैली करेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story