TRENDING TAGS :
Jio 6 महीने तक दे रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री 4 जी डाटा, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान!
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने मानसून हंगामा ऑफर के तहत कई प्लान्स बाजार में उतारे हैं। इन प्लान्स में जियो ने 594 रुपये का एक प्लान उतारा है। जिसमें यूजर्स को 6 महीने तक फ्री अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही अनलिमिटे़ड 4G डाटा का भी लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जियो के मानसून हंगामा ऑफर में यूजर्स को कई और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में:-
जियो 594 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने तक अनलिमिटेड फ्री डाटा के साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और एसएमएस भी ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ मानसून हंगामा ऑफर्स के तहत ही दिया जाएगा। मानसून हंगामा ऑफर में यूजर्स अपने किसी भी चालू फीचर फोन के बदले जियो फोन 501 रुपये देकर एक्सचेंज कर सकते हैं। नए जियो सिम लेने वाले यूजर्स को यह प्लान वन टाइम एक्टिवेशन के रूप में दिया जाएगा। इस प्लान का लाभ मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (MNP) कराने वाले यूजर्स को भी दिया जाएगा।