×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वीरप्पन को खत्म करने वाले अधिकारी को मिली J&K में बड़ी जिम्मेवारी

Manali Rastogi
Published on: 21 Jun 2018 1:03 PM IST
वीरप्पन को खत्म करने वाले अधिकारी को मिली J&K में बड़ी जिम्मेवारी
X

नई दिल्ली: कर्नाटक के जंगलों में आतंक का पर्याय रहे चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले पुलिस अधिकारी को जम्मू-कश्मीर में बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। महबूबा मुफ्ती सरकार के गिरने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन शुरू हो गया है और इसी के साथ राज्य में अधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है।

यह भी पढ़ें: टेरर फण्डिंग में गोरखपुर का बड़ा व्यापारी रमेश शाह गिरफ्तार, ATS की कारवाई

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस बीवीआर सुब्रमण्यम को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव के अलावा राज्यपाल के सलाहकार के तौर पर आईपीएस विजय कुमार को नियुक्त किया गया हैं दोनों अधिकारियों को उनकी सख्त छवि के लिए जाना जाता है।

कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के जंगलों में बोलती थी वीरप्पन की तूती

एक वक्त था जब कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के जंगलों में तूती बोलती थी। उसका असली नाम कूज मुनिस्वामी वीरप्पन था, जो चन्दन की तस्करी के साथ हाथी दांत की तस्करी और कई पुलिस अधिकारियों की मौत का जिम्मेदार था। उसे पकड़ने के लिए सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: छग : विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू

वीरप्पन तक पहुंचने के लिए तीन राज्यों की पुलिस और सेना को लंबा वक्त लगा था, लेकिन IPS विजय कुमार के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन कोकून चलाया गया जिसमें 18 अक्टूबर 2004 को वीरप्पन को मार गिराया गया। उन्होंने इस पर एक किताब भी लिखी।

एनकाउंटर में मारा गया था वीरप्पन

साल 1975 में तमिलनाडु कैडर में आईपीएस बनने के बाद स्पेशल सिक्युरिटी ग्रुप में उन्होंने अपनी सेवा दी। स्पेशल टास्क फोर्स में तैनाती के दौरान उन्हें चंदन तस्कर वीरप्पन को मारने का जिम्मा सौंपा गया था। विजय कुमार कई वर्षों तक वीरप्पन की तलाश करते रहे और ऑपरेशन 'कोकून' में वीरप्पन को मार गिराया। विजयकुमार ने बन्नारी अम्मान मंदिर में कसम खाई कि जब तक वीरप्पन को पकड़ नहीं लेते तब तक सिर के बाल नहीं मुढवाएंगे।

18 अक्टूबर 2004 को उन्होंने अपने साथियों के साथ तमिलनाडु के धरमपुरी जंगल में हुए एनकाउंटर में वीरप्पन को मार दिया था। विजय कुमार ने वीरप्पन पर एक किताब 'वीरप्पन चेज़िंग द ब्रिगांड' लिखा जिसमें उसके बचपन से लेकर डाकू बनने तक की कहानी बयान की।

बीवीआर सुब्रमण्यम के पास है अच्छा अनुभव

बीवीआर सुब्रमण्यम 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें नक्सलियों को धर दबोचने से लेकर नक्सली विचारधारा को खत्म करने का अच्छा-खासा अनुभव है। बीवीआर सुब्रमण्यम लगभग तीन साल से छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की जवाबदारी संभाल रहे थे।

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन और नक्सली विचारधारा को ख़त्म करने के लिए वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र सरकार के सीधे संपर्क में थे, लिहाजा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीवीआर सुब्रमण्यम को जम्मू कश्मीर भेजने में सक्रियता दिखाई है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story