×

देश में मोदी लहर पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- BJP जरूर मजबूत स्थिति में, लेकिन ये हमेशा नहीं रहने वाला

aman
By aman
Published on: 17 March 2017 1:03 PM IST
देश में मोदी लहर पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- BJP जरूर मजबूत स्थिति में, लेकिन ये हमेशा नहीं रहने वाला
X

मुंबई: जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'वर्तमान समय में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार जरूर मजबूत स्थिति में है, कुछ समय पहले तक कांग्रेस पार्टी उससे ज्यादा मजबूत हालत में थी। इसलिए स्थितियां बदलती रही हैं और आगे भी बदलेंगी।' गौरतलब है कि हाल के दिनों में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई है। महबूबा का बयान उसी संदर्भ में था।

ये बातें महबूबा मुफ्ती ने 'इंडिया टुडे' के एक कार्यक्रम में कही। महबूबा ने ये जवाब उस सवाल पर दिया जब उनसे पूछा गया था कि 'मोदी लहर में जिस तरह क्षेत्रीय पार्टियां ध्वस्त होती जा रही हैं क्या उसमें उन्हें अपनी पार्टी को लेकर अंदेशा होता है?' बता दें कि जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार बीजेपी के साथ गठबंधन पर ही चल रही है।

कभी कांग्रेस की भी थी 400 से ज्यादा सीटें

'मोदी लहर' पर पूछे गए सवाल पर महबूबा ने कांग्रेस पार्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि 'एक समय था जब कांग्रेस के पास 400 से ज्यादा सीटें थीं। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। लेकिन आज कोई भी क्षेत्रीय भावनाओं की अनदेखी नहीं कर सकता। मोदी लहर जैसी चीज हमेशा रहने वाली नहीं है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्षेत्रीय पार्टियों पर क्या कहा महबूबा ने ...

मंडल कमीशन ने बदली राजनीतिक सूरत

क्षेत्रीय पार्टियों के उभार पर महबूबा ने कहा, 'मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू होने के बाद क्षेत्रीय पार्टियों और नेताओं का उदय हुआ। क्षेत्रीय दल और नेताओं का अपना महत्व है। भारत महज एक देश नहीं है, बल्कि ये पूरी दुनिया है। यहां हर विचारधारा और धर्म के लोग रहते हैं। हम किसी की भी अनदेखी नहीं कर सकते।'

मोदी की तारीफ की

हालांकि इस बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी की तारीफ की। कहा, उन्होंने 'सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जो अच्छी बात है।'

चरणबद्ध तरीके से हटे अफस्पा

वहीं अफ्स्पा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत-पाक के बीच विवाद का शिकार है। महबूबा ने घाटी से चरणबद्ध तरीके से अफस्पा हटाने की जरूरत पर बल दिया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story