TRENDING TAGS :
अमरनाथ हमले पर बोलीं CM महबूबा- हमले की निंदा सबूत है कि 'कश्मीरियत' जिंदा है
जम्मू एवं कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरियों द्वारा अमरनाथ हमले की कड़ी निंदा इस बात का सबूत है कि 'कश्मीरियत' जिंदा है। महबूबा मुफ्ती गुरूवार को 1931 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरियों द्वारा अमरनाथ हमले की कड़ी निंदा इस बात का सबूत है कि 'कश्मीरियत' जिंदा है। महबूबा मुफ्ती गुरूवार को 1931 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं।
ये भी पढ़ें .. Amarnath Attack: धर्म गुरुओं ने किया अमरनाथ हमले का विरोध
महबूबा ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पैदा किए गए डर और आतंक के माहौल के बावजूद कश्मीरियों ने राजनीतिक और वैचारिक भेदभावों से ऊपर उठकर आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है। आतंकवादियों ने सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अनंतनाग जिले के खानबल इलाके में अमरनाथ यात्रियों की बस पर गोलियों की बौछार कर दी थी, जिसमें सात यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
बाद में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष जी.ए. मीर ने भी यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी।