×

Jammu-Kashmir: CM उमर अब्दुल्ला ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर को लेकर की ये बात

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। पिछले हफ्ते भी सीएम अब्दुल्लाह गृहमंत्री से मुलाकात किए थे।

Sakshi Singh
Published on: 10 Feb 2025 5:23 PM IST (Updated on: 10 Feb 2025 5:46 PM IST)
J&K CM Omar Abdullah Meets Home Minister Amit Shah
X

J&K CM Omar Abdullah Meets Home Minister Amit Shah

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को यानी आज दोपहर को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सीएम ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा, सुरक्षा, वहां की स्थिति, हमारा बजट सत्र 3 मार्च को है, उसे लेकर और शासन और तमाम चीजों पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा हुई।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन को लेकर भी बात की। उन्होने कि INDIA गठबंधन की जब कभी बैठक होगी तो जो कहना होगा उसमें कहूंगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद से उमर अब्दुल्ला की अमित शाह से यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। पिछले सप्ताह गृह मंत्री ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत शीर्ष सुरक्षा और नागरिक अधिकारी शामिल हुए थे।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद यानी 10 साल बाद विधानसभा चुनाव है। साल 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। इसके बाद 2024 के आखिरी में जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुआ। यहां 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। ये 2014 के बाद पहला विधानसभा चुनाव था। राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बनने और विभाजन के बाद यह पहला चुनाव।

किस पार्टी ने कितने सीट जीते

जम्मू और कश्मीर नेकॉन्फ्रेंस 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि बीजेपी 29 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 3 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती। 7 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा जीती गईं। बीजेपी ने 25.64% मतों के साथ सबसे बड़ा वोट शेयर हासिल किया, जबकि जम्मू और कश्मीर नेकॉन्फ्रेंस ने 23.4 प्रतिशत के साथ दूसरा सबसे बड़ा वोट शेयर जीता। कांग्रेस और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को क्रमशः 11.97% और 8.87% वोट मिले, जबकि शेष 30.09% वोट अन्य दलों, निर्दलीयों और नोटा को मिले।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story