TRENDING TAGS :
J&K: अचानक हुआ आतंकी हमला, मौके पर 1 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर से आतंकी हमले की बड़ी खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को पुलिस की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। इस आतंकी हमले में एक एसपीओ शहीद हो गया है। साथ ही एक जवान भी बुरी तरह से घायल हो गया है।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आतंकी हमले की बड़ी खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को पुलिस की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। इस आतंकी हमले में एक एसपीओ शहीद हो गया है। साथ ही एक जवान भी बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इतनी जानकारी मिला पाई है।
ये भी पढ़ें... जरा संभलकर: थूक भरकर फेंकी जा रही थैलियां, फैलाया जा रहा कोरोना
दो एसपीओ पर गोलियां चला दी
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दूरस्थ तांडर गांव के डचन में आज दोपहर की है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने ड्यूटी कर रहे दो एसपीओ पर गोलियां चला दी, जिसमें एक एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।
आगे उन्होंने बताया कि आतंकवादी जवानों की दो सर्विस राइफल लेकर मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। पुलिस व भारतीय सेना की कई टीमें इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें... CM योगी का बड़ा फैसला: पुलिसकर्मियों को मिली राहत, बढ़ाए गए अधिकार
लगातार चल रही मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर LOC पर हो रही लगातार गोलाबारी ने तीन नागरिकों की जान ले ली, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था। हालाँकि आर्मी ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान को बारी नुक्सान हुआ है। पाकिस्तान के कई सैनिकों को इंडियन आर्मी ने ढेर कर दिया।
जम्मू-कश्मीर में रविवार को पाकिस्तान की ओर से एलओसी के करीब कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई। इसमें तीन नागरिक मारे गए। इसके अलावा रविवार शाम पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भी बिना उकसावे की भारी गोलाबारी की गई।
ये भी पढ़ें... अभी-अभी भूकंप के झटकों से हिल उठा दिल्ली-एनसीआर, इतनी आंकी गई तीव्रता