TRENDING TAGS :
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: छठे चरण में 17.7 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के छठे चरण में 17.7 फीसदी लोगों ने मतदान किया। गंदेरबाल में सबसे अधिक 41.5 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, कुलगाम जिले में मतदान का प्रतिशत सिर्फ 4.6 रहा।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के छठे चरण में 17.7 फीसदी लोगों ने मतदान किया। गंदेरबाल में सबसे अधिक 41.5 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, कुलगाम जिले में मतदान का प्रतिशत सिर्फ 4.6 रहा।
अधिकारियों ने बताया कि 3,174 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। इसमें 410 मतदान केन्द्र कश्मीर संभाग में और 2,764 जम्मू संभाग में थे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के मुताबिक़ छठे चरण में 771 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।इसमें कश्मीर संभाग में 410 और जम्मू संभाग में 361 केंद्र शामिल हैं। चुनाव में 406 सरपंच हलका और 2277 पंच वार्ड के लिए के लिए 7156 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि इस चरण में 111 सरपंच और 1048 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव में 597396 मतदाता सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करेंगे। जबकि 457581 पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करेंगे। कश्मीर संभाग में बांदीपोरा, बारामुला, गांदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और जम्मू संभाग में डोडा, रामबन, उधमपुर, रियासी, कठुआ, सांबा, जम्मू, राजोरी और पुंछ में चुनाव हो रहे हैं।
छठे चरण के चुनाव के लिए जम्मू जिला में सबसे अधिक मतदाता हैं। यहां 50 पंचायत हल्कों के लिए सरपंच के मतदान के लिए 104075 और 406 पंच वार्डों के लिए 96197 मतदाता हैं।
इसमें सरपंच पद के लिए 208 और पंच पद के लिए 366 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह कठुआ में पंचायत हल्का में 97228 और पंच सीटों के लिए 81421 मतदाता मतदान करेंगे। सांबा में पंचायत हल्का में 64976 और पंच सीटों पर 60743 मतदाता मतदान करेंगे।
ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ सहारनपुर का लाल, जानिए शहीद के गांव क्या है हाल