TRENDING TAGS :
Mahua Manjhi Accident: महुआ माजी का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से भिड़ गई कार, महाकुंभ से लौट रही थीं
Mahua Manjhi Accident: महुआ माजी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद लौट रही थीं। नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में महुआ माजी की कार एक खड़े ट्रक में जा टकराई।
महाकुंभ से लौट रही महुआ माजी का एक्सीडेंट (photo; social media )
Mahua Manjhi Accident: बुधवार (26 फरवरी) सुबह करीब चार बजे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी थी। हादसे के बाद उन्हें रांची के RIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में महुआ माजी के परिवार के लोग भी घायल हुए हैं।
बता दें, (JMM) की सांसद महुआ माजी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद लौट रही थीं। जिसमें उनके साथ उनकी बहू बेटे भी थे। नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में महुआ माजी की कार एक खड़े ट्रक में जा टकराई। इस दुर्घटना में उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महुआ माजी गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया।
तेज तर्रार नेता महुआ माजी
हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं महुआ माजी। फिलहाल JMM महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। इन्हे झारखंड की तेज़ तर्रार नेता कहा जाता है। महुआ माजी हिन्दी भाषा की साहित्यकार और समाजसेवा के क्षेत्र में भी हैं।
बता दें , दुर्घटना की सूचना पाकर तत्काल लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने 108 एम्बुलेंस से सभी को सदर अस्पताल भेजवाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया।
क्या बताया बेटे सोमवित माजी ने ?
महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी माँ महुआ माजी और पत्नी पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थीं और वह कार चला रहे थे। सुबह के करीब ३:४५ बजे उन्हें नींद आ गयी थी जिसके बाद कार ट्रक से जा टकराई। सोमवित माजी ने आगे बताया कि माँ को कार से बाहर निकलते वक़्त देखा कि उनकी कलाई से काफी खून बह रहा है, उनकी कलाई टूट गयी थी। उन्हें जल्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया।