×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JNU रेप मामले के आरोपी अनमोल का सरेंडर, 20 अगस्त से था फरार

By
Published on: 25 Aug 2016 6:51 AM IST
JNU रेप मामले के आरोपी अनमोल का सरेंडर, 20 अगस्त से था फरार
X

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पीएचडी छात्रा से रेप के आरोपी छात्र अनमोल रतन ने बुधवार रात थाने में सरेंडर कर दिया। वह 20 अगस्त से फरार था। दक्षिणी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी नुपूर प्रसाद ने बताया कि अनमोल ने वसंत कुंज थाने में रात सवा 10 बजे सरेंडर किया। उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आइसा से जुड़ा था अनमोल

आरोपी अनमोल रतन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) से जुड़ा था। वह जेएनयू से पीएचडी कर रहा है। रेप का आरोप लगने पर आइसा ने अनमोल को संगठन से बाहर निकाल दिया है। वह जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहता था। यहीं उसने रेप किया।

फिल्म देने के बहाने ले गया था

छात्रा की शिकायत के मुताबिक उसने जून में फेसबुक पर पोस्ट किया था कि क्या किसी के पास सैराट फिल्म है? आरोप है कि फिल्म की कॉपी देने के बहाने अनमोल उसे गर्ल्स हॉस्टल से ब्रह्मपुत्र हॉस्टल ले गया था। पीड़िता के मुताबिक ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में अनमोल ने उसे नशीली ड्रिंक दी। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हुई और रेप किया गया। आरोप ये भी है कि अनमोल ने उसे जबरदस्ती कमरे में रोका। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।



\

Next Story