TRENDING TAGS :
JNU में 6 दिन से लापता है नजीब अहमद, गुस्साए स्टूडेंट्स ने VC को बनाया बंधक
नई दिल्लीः लापता नजीब अहमद को लेकर जेएनयू के स्टूडेंट्स ने वीसी और स्टॉफ को बंधक बना लिया। वीसी और स्टॉफ के लोग एडमिन ब्लॉक में फंसे हुए है। इससे जेएनयू कैंपस में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। स्टूडेंट्स कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।
-वीसी ने बाहर आकर स्टूडेंट्स से बात करने की कोशिश की लेकिन विरोध की वजह से उन्होंने सिर्फ एक रिक्वेस्ट नोट पढ़ा और कहा कि स्टूडेंट्स उन्हें जाने दें ताकि बीमार लोग अपना इलाज करा सके।
-जेएनयू वीसी ने कहा कि स्टूडेंट्स ने उनके साथ धक्कामुक्की की। स्टूडेंट्स को समझाया गया लेकिन वह नहीं माने।
-बुधवार रात से स्टूडेंट्स ने 10 लोगों को बंधक बनाया है।
स्टूडेंट्स नजीब 6 दिनों से गायब है, उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इससे गुस्साए स्टूडेंट्स ने एडमिन ब्लॉक को घेर लिया। इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है।
नजीब अहमद स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का स्टूडेंट्स है। वह शनिवार से लापता है। उसके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका किसी से झगड़ा हुआ था। परिजनों की शिकायत के बाद वसंत कुंज उत्तर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।