×

त्रिपुरा में एक और टीवी पत्रकार की हत्या, जवान ने मारी गोली

Gagan D Mishra
Published on: 21 Nov 2017 5:39 PM IST
त्रिपुरा में एक और टीवी पत्रकार की हत्या, जवान ने मारी गोली
X

अगरतला: त्रिपुरा के बोधजंग नगर में मंगलवार को झगड़े के दौरान त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने गोली चला दी जिससे एक पत्रकार की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "टीएसआर की दूसरी बटालियन कमांडेंट के अंगरक्षक तपन देबबर्मा ने गोली चला दी जिससे सुदीप दत्ता भौमिक की मौके पर मौत हो गई।"

'स्यन्दन पत्रिका' और स्थानीय टेलीविजन चैनल 'वेनगार्ड' के रिपोर्टर भौमिक का शव पोस्टमार्टम के लिए गोविंद वल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया।

20 सितंबर को अगरतला से 35 किलोमीटर दूर स्थित मंडई में एक टेलीविजन पत्रकार 28 वर्षीय शांतनु भौमिक की कथित तौर पर एक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story