×

CAA के समर्थन में कोलकाता में बीजेपी की रैली, जेपी नड्डा ने भरी हुंकार

जेपी नड्डा ने कहा कि सीएए के बारे में ममता दीदी और इनके सारे नेताओं ने देश में भ्रम फैलाने और प्रदेश को गुमराह करने की कोशिश की है, ये अधिनियम नागरिकता देता है, किसी की नागरिकता नहीं लेता है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Dec 2019 5:41 PM IST
CAA के समर्थन में कोलकाता में बीजेपी की रैली, जेपी नड्डा ने भरी हुंकार
X

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में जबरदस्त मार्च निकाला। रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सीएए के बारे में ममता दीदी और इनके सारे नेताओं ने देश में भ्रम फैलाने और प्रदेश को गुमराह करने की कोशिश की है, ये अधिनियम नागरिकता देता है, किसी की नागरिकता नहीं लेता है।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि भारत में हमारे मुस्लिम भाई फलें, फूलें आगे बढ़ें। कई चीफ जस्टिस बनें, राष्ट्रपति बनें, उपराष्ट्रपति बनें बड़े-बड़े पदों पर बैठें। हमारी सरकार ने उनको बराबर के दर्जे से देखा, उनको बराबरी का सम्मान दिया, उनको आगे बढ़ने में हमने पूरी मदद दी।

ये भी पढ़ें—CAA-NRC पर ममता सरकार को तगड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही है। मोदी जी का लक्ष्य पड़ोसी देशों में प्रताड़ित किए जा रहे लोगों का भला करना है। हमारी रैली में लोगों की भीड़ से पता चलता है कि लोग नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार के फैसले के साथ हैं।

BJP देश भर में 1000 से ज्यादा रैली करने जा रही है

रैली की शुरुआत सुबोध मलिक स्कवॉयर से हुई और श्यामबाजार पर खत्म हुई। रैली में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आलावा कैलाश विजयवर्गीय के साथ कई बड़े और स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया। बता दें कि अगले कुछ दिनों में BJP देश भर में 1000 से ज्यादा रैली करने जा रही है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में राज्य के मंत्री और जमीयत-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकउल्ला चौधरी ने धमकी दी थी कि अगर सीएए को फौरन वापस नहीं लिया गया तो जब भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां के दौरे पर आयेंगे तब उन्हें हवाई अड्डे से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा। सीएए के विरोध में जमीयत-ए-हिंद की रैली में उन्होंने कहा किअगर जरूरत पड़ी तो हम लोग उन्हें (शाह को) शहर के हवाई अड्डे के बाहर कदम नहीं रखने देंगे। उन्हें रोकने के लिए हम लोग एक लाख लोग को वहां जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें—899 में हवाई सफर: इंडिगो दे रही नए साल में बड़ा तोहफा, जल्द करें कहीं…

वहीं CAA के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस अब आमने-सामने आ गयी है जहां एक तरफ बीजेपी देश भर में समर्थन में रैली कर रही है वहीं इसरी तरफ गांधी परिवार दिल्ली के राजघाट पर इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story