×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जुनैद हत्याकांड : पुलिस कर रही हत्या के आरोपी से पूछताछ

Rishi
Published on: 9 July 2017 3:57 PM IST
जुनैद हत्याकांड : पुलिस कर रही हत्या के आरोपी से पूछताछ
X

चंडीगढ़ : पुलिस ने रविवार को कहा कि 16 साल के जुनैद खान की पीट-पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी से फरीदाबाद में पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना की तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। जीआरपी के डीसीपी कमल देव ने मीडिया से फरीदाबाद में रविवार को कहा, "हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। यह जांच जारी है। अंतिम तस्वीर पूछताछ पूरी होने के बाद सामने आएगी।"

देव ने कहा, "आरोपी की पहचान हमारे दल द्वारा बीते 15 दिनों से की जा रही लगातार कोशिश से हुई है।"

आरोपी को महाराष्ट्र के धुले से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इसे रविवार को फरीदाबाद की एक अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।

देव ने कहा कि आरोपी की आयु तीस साल है। उसकी पहचान का कानूनी प्रावधानों की वजह से खुलासा नहीं किया जा रहा है। वह हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।

उन्होंने कहा कि आरोपी पलवल जिले में अपने घर पर रुका था और बाद में धुले अपने किसी संबंधी के यहां चला गया। वह वहां काम कर रहा था।

डीसीपी ने कहा कि जिस हथियार (चाकू) से हत्या की गई उसे अभी बरामद किया जाना है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।

इस हत्या का क्या गोमांस से कोई संबंध है, इस पर देव ने कहा, "पीड़ितों की शिकायत में गोमांस का कोई जिक्र नहीं है और आरोपी ने भी पूछताछ में जिक्र नहीं किया।"

जुनैद खान की बीते महीने बल्लभगढ़ में ट्रेन में एक सीट को लेकर झगड़े के बाद कुछ लोगों के समूह ने बुरी तरह पीटकर व चाकू मार कर हत्या कर दी थी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story