×

Dog Rights: कुत्तों को भी मिल रहा इंसाफ, अपराधी को खानी पड़ रही जेल की हवा

Dog Rights: पशुओं के साथ की जाने वाली क्रूरता के चलते लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है। ऐसा ही एक किस्सा एक कुत्ते को लेकर सामने आया है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 15 Nov 2024 9:23 PM IST
Dogs are also getting justice, criminals have to go to jail ki breeze
X

कुत्तों को भी मिल रहा इंसाफ, अपराधी को खानी पड़ रही जेल की हवा: Photo- Social Media

Dog Rights: कानून सिर्फ इंसानों को ही पशुओं के साथ भी पूरा इंसाफ कर रहा है। पशुओं के साथ की जाने वाली क्रूरता के चलते लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है। ऐसा ही एक किस्सा एक कुत्ते को लेकर सामने आया है। जिसमें एक महिला के पालतू कुत्ते को किसी खुन्नस के चलते एक व्यक्ति ने मारने के लिए उसे खाने में जहर दे दिया। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। ये मामला चीन की रहने वाली एक महिला और उसके पालतू कुत्ते से जुड़ा हुआ है, जिसके कुत्ते को जहर खिलाकर मार दिया गया। कमाल की बात तो तब हुई जब उस पीड़ित महिला ने अपने प्यारे कुत्ते को इंसाफ दिलाने के लिए कानून की पढ़ाई तक कर डाली।

कोर्ट के चक्कर काटते थक गई तब खुद ली न्याय दिलाने की जिम्मेदारी

दिन रात अपने साथ कुत्ते को रखने वाली उस महिला ने अपने कुत्ते के हत्यारे से बदला लेने के लिए नौकरी छोड़कर खुद ही कानून की पढ़ाई शुरू कर दी। इस महिला का नाम ली यिहान है, जो चीन के बीजिंग की रहने वाली हैं। इस महिला ने करीब 700 दिनों तक कानून की पढ़ाई की और वह अपने मासूम पालतू कुत्ते को इंसाफ दिलाने और अपराधी को सजा दिलाने के लिए मुकदमा लड़ रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उसकी मेहनत रंग लाएगी और वो अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

मरने से पहले घंटों तक तड़पा था कुत्ता

ली ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उसका कुत्ता मौत से पहले सात घंटे तक तड़पता रहा था। ली के कुत्ते का नाम पॉपी था, जो की एक बेहद प्यारा-सा वेस्ट हाइलैंड टेरियर कुत्ता था। उसकी उम्र 13 साल थी और ली उसे अपने बच्चे की तरह प्यार करती थीं। 14 सितंबर, 2022 को पापी उन कुत्तों और बिल्लियों में से एक था, जिन्हें बीजिंग में जहर दे दिया गया था।

साइकिल पर कुत्ते का पेशाब करना बना मौत की वजह

मामूली सी बात पर व्यक्ति ने दे दिया जानवरों को जहर। पुलिस ने खुलासा किया कि जहांग नाम के एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने उस कुत्ते को जहर दिया था।जहांग ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि वह उसकी साइकिल पर पेशाब करने वाले कुत्ते से बदला लेना चाहता था। उसने चिकन में चूहे मारने वाली दवा मिलाई थी और उसे बच्चों के खेलने वाले पार्क में बिखेर दिया था। जब पापी समेत अन्य जानवरों ने उस चिकन को खाया, तो उनकी मौत हो गई।

भावनात्मक क्षति के लिए की मुआवजे की मांग

पिछले साल फरवरी में उन्होंने हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दायर किया और चिकित्सा खर्च और भावनात्मक क्षति के लिए मुआवजे की मांग की।इस दुखद घटना के बाद ली ने कई वकीलों के साथ मिलकर जहांग के खिलाफ सबूत इकठ्ठा किए थे। पीड़ित पालतू जानवरों के मूल्य का आकलन करने में कठिनाई के कारण जहांग का मुकदमा 17 दिसंबर तक खिंच गया है।

कुत्तों को मारने पर कौन सी धारा लगती है?

धारा 428 : पशुओं को मारना और जहर देना या उसे अपाहिज करने पर दो साल की कैद या दंड तथा दोनों दिया जा सकता है।

धारा 429 : पशुओं को मार डालने, जहर देना या अपाहिज कर देने पर पांच साल की सजा या दंड या फिर दोनों दिया जा सकता है।

पीसीए एक्ट 1960 : इस एक्ट के तहत पशुओं के साथ क्रूरता किए जाने पर तीन माह की सजा का प्रावधान है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story