TRENDING TAGS :
KCR Mission 2024: केसीआर की राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की तैयारी, किसानों से किया मुफ्त बिजली का बड़ा वादा
KCR Mission 2024: केसीआर ने किसानों को मुफ्त बिजली न देने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा।
KCR Mission 2024: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस के मुखिया के चंद्रशेखर राव (केसीआर) राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। निजामाबाद में एक सभा के दौरान उन्होंने भाजपा मुक्त भारत का नारा देते हुए कहा कि टीआरएस ने अलग राज्य के आंदोलन के लिए काफी संघर्ष किया था और इस आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्रीय राजनीति में उतरेंगे।
उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली न देने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि यदि 2024 लोकसभा चुनावों में देश में गैर भाजपाई सरकार का गठन होता है तो किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के सपने को पूरा किया जाएगा।
भाजपा मुक्त भारत का दिया नारा
तेलंगाना में भाजपा के हमलावर होने के बाद अब केसीआर ने भी भाजपा को तीखे हमलों के साथ जवाब देना शुरू कर दिया है। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोरदार तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा को इस बार तेलंगाना में अच्छी चुनावी संभावनाएं नजर आ रही हैं। भाजपा की चुनौतियों का सामना करने के लिए केसीआर ने भी अब मोर्चा खोल दिया है। इसी सिलसिले में निजामाबाद पहुंचे केसीआर ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि टीआरस को अलग राज्य के आंदोलन से काफी प्रेरणा मिली है और पार्टी अब भाजपा मुक्त भारत के नारे के साथ राष्ट्रीय राजनीति में उतरेगी। उन्होंने कहा कि टीआरएस का पूरे देश में विकास का तेलंगाना मॉडल लागू करने का इरादा है। लोगों के समर्थन के दम पर टीआरएस में पूरे देश का चेहरा बदल देने की क्षमता है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
टीआरएस के मुखिया ने कहा कि हमारा मकसद देश के लोगों के हितों की रक्षा करना है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम राष्ट्रीय राजनीति में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का बोरिया बिस्तर समेटने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के चुनाव अभियान की शुरुआत की जाएगी। निजामाबाद में नए कलेक्ट्रेट परिसर और टीआरएस के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित इस सभा में केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि देश के किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है मगर प्रधानमंत्री मोदी इस पैसे को देने में अक्षम नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और उनके सहयोगी मंत्री सिर्फ कारपोरेट जगत की मदद करने में जुटे हुए हैं। उन्हें आम जनता की मुश्किलों का ख्याल नहीं है।
एनपीए के जरिए कारपोरेट जगत के12 लाख करोड़ रुपए माफ किए गए मगर किसानों को मुफ्त बिजली देने के नाम पर सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने 2024 के चुनाव में केंद्र में गैर भाजपाई सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया।
विपक्षी को गोलबंद करने में जुटे हैं केसीआर
टीआरएस मुखिया इन दिनों भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने पिछले दिनों पटना की भी यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उनका कहना था कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए गैर भाजपाई विपक्ष को एक मंच पर आना होगा। हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के चेहरे को उन्होंने भविष्य के लिए टाल दिया था। उनका कहना था कि इस मुद्दे पर समय आने पर मिल बैठकर विचार किया जाएगा।