×

विवादित पोस्टर के समर्थन पर घिरीं महुआ मोइत्रा, TMC ने झाड़ा पल्ला तो BJP हुई हमलावर

Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री के विवादित पोस्टर का समर्थन करने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अब बुरी तरह इस पर घिरती नजर आ रही हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 July 2022 3:38 PM IST
TMC MP Mahua Moitra
X

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा। (Social Media)

Click the Play button to listen to article

Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री काली (Kaali Poster Controversy) को लेकर देश में बवाल बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री के विवादित पोस्टर का समर्थन करने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) अब बुरी तरह इस पर घिरती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान की हो रही तीखी आलोचना को देखते हुए तृणमुल कांग्रेस (TMC) ने खुद को उस बयान से अलग कर लिया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि महुआ का बयान निजी है और इससे तृणमुल का कोई लेना-देना नहीं है।

पार्टी की तरफ से आए इस बयान के बाद महुला मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने टीएमसी को अनफॉलो कर दिया है। इधर, उनके बयान के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Filmmaker Leena Manimekalai) का समर्थन करने को लेकर बीजेपी (BJP) ने राजधानी कोलकाता में टीएमसी सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके खिलाफ कोलकाता के बहुबाजार थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी (Leader of Opposition Shubhendu Adhikari) ने कहा, यदि महुआ का बयान गलत है, तो नूपुर शर्मा की तरह उनके खिलाफ भी ममता बनर्जी लुकआउट नोटिस क्यों नहीं जारी करवा रही है।

क्या कहा था महुआ ने

एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में डॉक्यूमेंटरी 'काली' के विवादित पोस्टर का बचाव करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने कहा था, काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब को स्वीकार करने वाली देवी है। मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है। लोगों की अलग – अलग राय होती है। उन्होंने आगे कहा था, कई देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है। कुछ स्थानों पर इसे ईशनिंदा माना जाता है।

लीना पर ट्वीटर का एक्शन

बीते तीन दिनों से जारी विवाद के बाद अब ट्वीटर ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Filmmaker Leena Manimekalai) पर कार्रवाई की है। ट्वीटर इंडिया ने लीना के ट्वीटर अकाउंट से विवादित पोस्ट को हटा दिया है। लीना पर अब तक कई राज्यों में केस दर्ज हो चुका है। यूपी, बिहार और दिल्ली में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी जगहों पर लीना के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।

अयोध्या के महंत ने सिर काटने की दी धमकी

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Temple of Ayodhya) के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई का सिर काटने की धमकी दी है। महंत ने कहा, नूपुर शर्मा ने एक इवेंट में सही बात कही थी, मगर पूरे देश और दुनिया में आग लग गई। पर आप सनातन धर्म का अपमान करना चाहते हो, क्या चाहते हो कि तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए ?

डॉक्यूमेंट्री दिखाने वाले म्यूजियम ने जताया खेद

कनाडा के टोरंटो स्थित जिस खान आगा खान म्यूजिम में विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर हुआ था, उसने अब इस पर खेद व्यक्त किया है। दरअसल भारतीय हाईकमीशन ने म्यूजिम से इस तरह के कंटेट को हटाने की मांग की थी। जिसके बाद म्यूजियम ने बयान जारी करते हुए कहा, म्यूजियम को इस बात का गहरा खेद है कि अंदर द टेंट के तहत 18 लघु वीडियो दिखाई गई थीं। इसमें से एक वीडियो को लेकर विवाद हुआ है और हिंदू समाज के आस्था को ठेस पहुंची है।

दरअसल पूरे विवाद की शुरूआत डॉक्यूमेंटरी 'काली' के उस पोस्टर से हुई, जिसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है, जिससे विवाद और अधिक बढ़ गया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story