×

ललिता सुसाइड केस: आरोपी पति कबड्डी खिलाड़ी रोहित छिल्लर गिरफ्तार, पिता का भी सरेंडर

aman
By aman
Published on: 21 Oct 2016 10:00 AM GMT
ललिता सुसाइड केस: आरोपी पति कबड्डी खिलाड़ी रोहित छिल्लर गिरफ्तार, पिता का भी सरेंडर
X

नई दिल्ली: पत्नी की हत्या मामले में प्रो-कबड्डी लीग खिलाड़ी रोहित कुमार छिल्लर को दिल्ली पुलिस ने मुंबई के नेवी हेडक्वार्टर से गिरफ्तार किया है। उनके पिता ने भी दिल्ली में सरेंडर कर दिया है। गौरतलब है कि रोहित पर उनकी पत्नी ललिता को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। रोहित ने फेसबुक पर एक वीडियो मैसेज डालकर खुद को बेकसूर बताया था।

वीडियो में खुद को बताया बेकसूर

फेसबुक पर जारी वीडियो में रोहित छिल्लर ने कहा, 'उन्हें जान-बूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्हें अपनी पत्नी से बेहद प्यार था। उन्होंने उसे कभी प्रताड़ित नहीं किया। कभी दहेज की मांग नहीं की। वह इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसके बाद उन्हें भी जीने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...डेबिट कार्ड्स अब पूरी तरह हैं सिक्योर, वित्त मंत्रालय ने इस मामले को बताया अफवाह

क्या है मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित छिल्लर की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। आठ माह पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। इसमें मृतका ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है, जहां अशोक मोहल्ला में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित कीपत्नी ललिता अपने मायके में रह रही थी। उसका रोहित से झगड़ा चल रहा था।

ये भी पढ़ें ...डॉक्‍टर का खुलासा, BHU की उमंग फार्मेसी में बिक रहीं सील टूटी दवाइयां, हो सकती हैं नकली

क्या है वीडियो में?

फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में रोहित ने कहा है, 'मैं रोहित कुमार। बावरी का पति। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी बाबरी मुझे छोड़ कर चली गई है। मुझे नहीं पता कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। किस चीज से वो इतनी दुखी थी। हमने सात फेरे लिए थे। जीने-मरने की कसमें खायीं थी। मैं आखरी बार उसका चेहरा भी नहीं देख पाया। मुझे बहुत बाद में पता चला। बात इतनी फैली कि मुझे ड्यूटी से छुट्टी नहीं मिली। न्यूज में जो कुछ दिखाया जा रहा है वो पूरी तरह झूठ है। मैंने कभी दहेज नहीं मांगा। मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बावरी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा होगा। मेरे घर में चार ही सदस्य थे। मेरे मम्मी-पापा, मैं और बावरी। मैं कहीं भागा नहीं हूं। मैं अपनी ड्यूटी पर हूं।'

ये भी पढ़ें ...40 साल बाद अरब के शहजादे को मिली मौत की सजा, जानें क्या था जुर्म

कानून पर भरोसा

रोहित छिल्लर ने वीडियो में कहा, 'मैं इसलिए जिंदा हूं कि दुनिया को सच्चाई का पता चल सके। कोई ये ना सोचे कि सभी मर्द ऐसे ही होते हैं। मैं जिंदा हूं कि मुझे इंसाफ मिले जाए। सबको पता चल जाए कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। पुलिसवाले या कोई भी जब भी मुझे बुलाएंगे मैं चला जाऊंगा। मैं जांच में उनके साथ रहूंगा। मुझे पूरा यकीन है अपने भारतीय कानून पर कि वो कभी किसी का गलत नहीं करेंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story