×

Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत ने ली बीजेपी की सदस्यता, कल छोड़ी थी AAP

Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत ने आज ऑफिशियल तरीके से बीजेपी की सदस्या ले ली।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Nov 2024 12:34 PM IST (Updated on: 18 Nov 2024 1:41 PM IST)
Kailash Gehlot
X

Kailash Gehlot (social media) 

Kailash Gehlot: दिल्ली की राजनीति में इस समय जबरदस्त भूचाल देखने को मिल रहा है। बीते दिन आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले कैलाश गहलोत ने आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया। आज सुबह कैलाश गहलोत दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंचे हुए थे तभी से ऐसा माना जा रहा था कि वो बीजेपी ज्वाइन करेंगे जिसके थोड़ी ही देर बाद कैलाश गहलोत से ऑफिशियल तरीके से बीजेपी ज्वाइन कर लिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई।

कैलाश गहलोत ने क्या कहा

आज दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में कैलाश गहलोत ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। उन्हें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा मै आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ। मेरे लिए ये कोई आसान बात नहीं थी। अन्ना आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़ा, दिल्ली के लिए काम किया। ये एक रात या दबाव में लिया फैसला नहीं है। मैने आज तक किसी के दबाव में कोई फैसला नहीं किया।

AAP पर बरसे कैलाश गहलोत

आज बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत, अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे। आपको बता दें कि कल आप छोड़ कर आज गहलोत बीजेपी में शामिल हुए। उनके बीजेपी में शामिल होने से साथ ही दिल्ली की राजनीति में खलबली मच गई। गहलोत एक समय में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बेहद खास थे. वह केजरीवाल और आतिशी दोनों की ही कैबिनेट में मंत्री रहे। मगर उन्होंने अपने इस्तीफे में केजरीवाल सरकार पर कई बड़े व गंभीर आरोप लगाए। गहलोत ने आप सरकार पर शीश महल और यमुना नदी जैसे मुद्दों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने शीशमहल वादे को शर्मनाक बताया साथ ही यह भी कहा कि यमुना नदी पहले से और ज्यादा मैली हो गई है। गहलोत ने आगे कहा कि हम दिल्ली को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पाए। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र से लड़ते रहेंगे तो दिल्ली का विकास संभव नहीं है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story