TRENDING TAGS :
कैराना-नूरपुर उपचुनाव: EVM पर सपा का हल्ला बोल- सत्तारूढ़ दल की नीयत शुरू से खराब थी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है। सपा ने आयोग से चुनाव रद्द कर नई तारीखों के घोषणा की मांग की है। उन्होंने कहा, कि 'बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीनें खराब की गई हैं। सरकार को जिताने के लिए लेखपाल, सिपाही शराब और पैसा बांट रहे थे।
सपा प्रवक्ता ने कहा, नूरपुर और कैराना उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल की नीयत शुरू से खराब थी। उन्होंने कहा, गोरखपुर तथा फूलपुर की हार का बदला लेने के लिए सत्तारूढ़ दल हर तरह के हथकंडे अपना रहा है।
सपा के गढ़ में मशीनें खराब की गई
राजेंद्र चौधरी ने कहा, कि 'चुनाव राजनीतिक दल का होता है। लेकिन यूपी में सरकार चुनाव लड़ रही है। नूरपुर में 305 में 140 ईवीएम में गड़बड़ी और खराबी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया, कि सपा के गढ़ वाले इलाके में ही मशीनें खराब की गई हैं। सरकार चाहती है कि जनता वोट न डाले, खाली हाथ लौट जाए।'
पहले ही कहा था, चुनाव ईवीएम से नहीं बैलेट से हो
सपा नेता ने कहा, कि 'पार्टी के मुखिया ने पहले ही कहा था कि चुनाव ईवीएम से नहीं बैलेट से हो।' उन्होंने कहा, कि कैराना में 130 मशीनें खराब की गई हैं। पूरे मामले को निर्वाचन आयोग को फैक्स किया गया है। समाजवादी पार्टी का तीन सदस्यीय दल इस मामले पर आयोग से मुलाकात करेगा।
बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही
सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, कि 'सरकार किसी भी कीमत में चुनाव जीतना चाहती है। बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पीएम, सीएम दोनों ने चुनावी क्षेत्रों को प्रभावित करने का काम किया है। ये सरकारें 2019 लोकसभा के लिए भी साजिश कर रही है।'