×

AAP ने रैली की परमिशन मांगी तो लिखी आपत्तिजनक बातें, EC ने कहा- हैक हो गई थी वेबसाइट

EC Website Hacked: हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रैली की परमिशन मांगने वाले के आवेदन पर आपत्तिजनक बातें लिखी गईं। एआरओ ने 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 6 April 2024 8:12 AM IST
Election Commission Website Hacked
X

Election Commission Website Hacked   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Election Commission Website Hacked: 2024 के लोकसभा की तैयारियां अब तेज होती जा रही हैं। राजनीतिक पार्टियां रैलियां कर रही हैं। जनता से लोकलुभावने वादे किए जा रहे हैं। जहां राजनीतिक पार्टियां रैलियों के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांग रही हैं तो वहीं हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट को हैक करने का मामला सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से प्रशासनिक अनुमति मांगी थी। आप के आवेदन को रिजेक्ट करके उस पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही दूसरे सर्टिफिकेट पर हीरोइन की फोटो लगाकर आवेदन को रद्द कर दिया। इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने तुरंत प्रभाव से पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए उन्होंने पुलिस को पत्र लिखा है।

प्रशासन ने दी थी कर्मचारियों को ट्रेनिंग

दरअसल, लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है। इसके लिए चुनाव आयोग ने वेबसाइट भी लॉन्च की हुई है। जिसकी मदद से ये पूरी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के मद्देनजर दो दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी।

बताया जा रहा है कि यह पासवर्ड कार्यालय के ही किसी कर्मचारी ने बाहर शेयर कर दिया है या फिर उसने ही ये हरकत की है।


पुलिस कर रही है मामले की जांच

मामले की जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेदार पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एक जूनियर इंजीनियर है। इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। इस मामले आप के हरियाणा उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता चुनाव आयोग पर निर्भर करती है और लोकतंत्र के लिए एक निष्पक्ष चुनाव आयोग जरूरी है। आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने कार्यक्रमों के लिए कैथल डिस्ट्रिक्ट आवेदन किया था, जिसमें जवाब में हमें आपत्तिजनक बातें कही गईं और परमिशन रिजेक्ट कर दी गई।

हम यह पूछना चाहते हैं कि क्या पूरे देश में चुनाव आयोग के आफिसों में भारतीय जनता पार्टी के लिए पार्टी के आईटी सेल के लोग और बीजेपी के एजेंट चुनाव आयोग के दफ्तर चला रहे हैं। क्या किसी पार्टी के द्वारा आवेदन करने पर इस तरह का व्यवहार शोभनीय है। उन्होंने आप नेता आतिशी के मामले का जिक्र करते हुए कहा, क्या भाजपा चुनाव आयोग के नोटिस तय करती है। हमें इस तरह के इन्सिडेंट से चंडीगढ़ मेयर चुनाव याद आ गया। जिस तरह से वहां चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए थे और चुनाव हैंडल हुआ बिल्कुल उसी तरह से चुनाव अधिकारी के रेस्पॉन्स में हमें नजर आ रहा है। हम हरियाणा चुनाव आयोग और राष्ट्रीय चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत दखल देने का आग्रह कर रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story