TRENDING TAGS :
JEE-Mains में 100% स्कोर करने वाले कल्पित का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
कल्पित ने इस साल जेईई-मेन्स में 360 में से 360 अंक प्राप्त किए थे। अब वह आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी उपलब्धि 2018 के संस्करण में शिक्षा उपलब्धि श्रेणी में नजर आएगी।
नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य में अब तक पहली बार कल्पित वीरवाल ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। उदयपुर के रहने वाले कल्पित का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया।
कल्पित ने इस साल जेईई-मेन्स में 360 में से 360 अंक प्राप्त किए थे। अब वह आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी उपलब्धि 2018 के संस्करण में शिक्षा उपलब्धि श्रेणी में नजर आएगी।
कल्पित वीरवाल के पिता पुष्पेंद्र वीरवाल उदयपुर में महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में चिकित्साकर्मी हैं जबकि मां पुष्पा सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनका बड़ा भाई जोधपुर के एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...
नहीं की थी कल्पना
कल्पित का कहना है कि मुझे यह परीक्षा पास हो जाने का पूरा यकीन था लेकिन मुझे 100 प्रतिशत अंक मिलने की आशा नहीं थी। उसने कहा कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान हासिल करने की मैंने कल्पना भी नहीं की थी। उनका होम टाउन उदयपुर कोटा से 300 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग के कैंडिडेट्स की तैयारी के लिए एक केंद्र है।
क्या कहा कल्पित ने?
कल्पित का कहना है कि मैं आईआईटी की तैयारी के लिए कोई रोजाना 15 घंटे नहीं पढ़ता था और मैं कोटा भी नहीं गया लेकिन नियमित रूप से पढ़ाई करने से मुझे मदद मिली।